चुनाव करवाने की मांग, छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन:एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रिसिंपल को सौंपा ज्ञापन भी, आंदोलन की भी चेतावनी

By Rakshit

Published On:

Follow Us
चुनाव करवाने की मांग, छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन

चुनाव करवाने की मांग : इस बार छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के कारण सरकार के निर्णय के विरोध में बुधवार दोपहर को चूरू के लोहिया कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और साथ में कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन भी सौंपा। युवा छात्र नेता राजा भाकर के साथ प्रशांत कुमार ने भी बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हार के डर से छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने की खबर सामने आ रही हैं। यदि अब चुनाव होते हैं तो इस बार एनएसयूआई की बहुत बड़ी हार होने की खबर होगी।

चुनाव करवाने की मांग, छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन

यह भी पढ़े :

राजस्थान: पुलिस से बचने के लिए बदमाश जंगल में जाकर छिपा, फिर खुद को मार ली गोली, मचा हड़कंप

कुंड में गिरने से 1 किसान की मौत:कुंड से पानी निकालने गया था ! पैर फिसलने से हुआ हादसा |

यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावों को ले कर बहुत डरे हुए है। कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों के कारण स्टूडेंट्स के काम काफी आसान हो जाते हैं। अब अगर इस बार चुनाव नहीं होंगे तो कोई हेल्प डेस्क लगाने वाला भी छात्रहितेसी नहीं मिलेगा। एबीवीपी के प्रतिनिधि करने वाले छात्र नेता ने कहा है की चुनाव की तैयारी पहले से ही कर चुके थे।

यह राजनीति करने की पहली सीढ़ीमानी जाती है। इस बार के छात्र संघ चुनाव नहीं होने से छात्रों में मायूसी छाई है। छात्रों का कहना कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया है तो छात्रों का उग्र आंदोलन होगा। छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर छात्र और एबीवीपी कार्यकर्ता बीते चार दिन से लगातार धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है की जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो लगातार धरना जारी रहेगा! लोगो का कहना है की कांग्रेस सरकार हार के डर से चुनाव नहीं करवाना चाहती है !

चुनाव करवाने की मांग, छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन

अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment