10 लाख के मुआवजा देने पर सहमति:कबड्‌डी मे मैच के दौरान अचानक बेहोस होने से हुई मौत, मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

By Rakshit

Published On:

Follow Us
Sahara Refund Portal: शुरुआती दिक्कतों के बाद शुरू हुआ सहारा रिफंड पोर्टल का ऑनलाइन लिंक, ऐसे डिपॉजिटर्स कर सकते हैं आवेदन

रतनगढ़ में चल रही ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक में कबड्डी के एक मैच के दौरान 14 वर्ष की नाबालिग की मौत हो गयी। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। नाबालिक के परिजनों और प्रशासन के बीच 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के बाद सहमति बनी। लड़की खेलते समय अचानक बेहोश हो गई थी।

रतनगढ़ एसडीएम अभिलाषा जी ने बताया कि प्रेम प्रकाश ने रिपोर्ट दी कि वह बीकानेर में काम करता है। दोपहर को उन्हे सूचना मिली की बेटी मानवी ग्रामीण स्तरीय ओलिंपिक में कबड्डी का मैच खेलने के लिए रतनगढ़ गयी थी। जहा पर उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। जिस पर देर शाम रतनगढ़ अस्पताल पहुंचा । जिसके बाद रात को हुई वार्ता के बाद परिजनों को पांच लाख रुपए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से और पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता पंचायती राज कार्य की योजनाओं से देने की घोषणा की गई।

10 लाख के मुआवजा देने पर सहमति

जिस पर देर रात शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए रिपोर्ट दी गई। जिस पर शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अन्य लोगो और पर्वशासन का कहना है की यह बची खेलते-2 अचानक गिर गयी।और भागकर पास जाके देखा तक बेहोस मिली। जहा बाद मे उनकी दुःखद मौत हो गयी। और प्रशासन द्वारा आर्थिक शहायता देने की बात हुई।

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment