जीजा-साले पर लाठियों से किया हमला
चूरू : शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर रोड पर स्थित बिजली विभाग के पास सोमवार रात को जीजा-साले पर हमला करने व बीच-बचाव करने आई बहन से की मारपीट का मामला सामने आया है। हमले में घायल हुए तीनों लोगों को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया।
सूचना के बाद अस्पताल में चौकी से आई पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पीड़ित ढाढर गांव हाल मयूर विहार कॉलोनी निवासी शेरा (20) ने बताया है कि वह अपने जीजा रघुवीर के साथ जयपुर रोड पर खड़ा हुआ था।तभी 7-8 लोग और साथ में महिलाएं भी शामिल थी। हाथ में लाठी डंडे लेकर आए और दोनों के साथ में मारपीट शुरू कर दी। इसी बिच शेरा की बहन पूनम वहां पाउच गई और उसने बीच-बचाव करने की कोसिस की तो आरोपियों के द्वारा उस पर भी हमला कर दिया गया था। जीजा-साले
जीजा-स
Table of Contents
शेरा ने बताया है कि आरोपियों ने बर्तन व लाठियों और डंडो से उनके ऊपर हमला बोल्दिया। हमले में घायल हुए शेरा व उसका जीजा रघुवीर को और शेरा की बहन पूनम का डीबी अस्पताल में इलाज किया जारहा है। वहीं, पीड़ित पक्ष की ओर से मंगलवार दोपहर तक किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट कोतवाली थाने में नहीं दी गई है।
Table of Contents
अपने आस पास की ताज़ा खबरों के लिए हमसे जुड़े और पाए रोजाना ताज़ा खबरे सिर्फ टाइम्स नाउ मीडिया पर अभी फॉलो करे हमे Socal Media
Click Here | |
Telegram | Click Here |
YouTube | Click Here |
Click Here |
जीजा-साले ,जीजा-साले,जीजा-साले,