जीजा-साले पर लाठियों से किया हमला:बिच बचाव करने आई बहन से भी की मारपीट, घायलों को कराया डीबी अस्पताल में भर्ती

By Rakshit

Published On:

Follow Us
जीजा-साले पर लाठियों से किया हमला

जीजा-साले पर लाठियों से किया हमला

चूरू : शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर रोड पर स्थित बिजली विभाग के पास सोमवार रात को जीजा-साले पर हमला करने व बीच-बचाव करने आई बहन से की मारपीट का मामला सामने आया है। हमले में घायल हुए तीनों लोगों को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया।

सूचना के बाद अस्पताल में चौकी से आई पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पीड़ित ढाढर गांव हाल मयूर विहार कॉलोनी निवासी शेरा (20) ने बताया है कि वह अपने जीजा रघुवीर के साथ जयपुर रोड पर खड़ा हुआ था।तभी 7-8 लोग और साथ में महिलाएं भी शामिल थी। हाथ में लाठी डंडे लेकर आए और दोनों के साथ में मारपीट शुरू कर दी। इसी बिच शेरा की बहन पूनम वहां पाउच गई और उसने बीच-बचाव करने की कोसिस की तो आरोपियों के द्वारा उस पर भी हमला कर दिया गया था। जीजा-साले

जीजा-साले पर लाठियों से किया हमला

जीजा-स

शेरा ने बताया है कि आरोपियों ने बर्तन व लाठियों और डंडो से उनके ऊपर हमला बोल्दिया। हमले में घायल हुए शेरा व उसका जीजा रघुवीर को और शेरा की बहन पूनम का डीबी अस्पताल में इलाज किया जारहा है। वहीं, पीड़ित पक्ष की ओर से मंगलवार दोपहर तक किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट कोतवाली थाने में नहीं दी गई है।

Sadulpur चूरू में दंपती ने गलती से खालिया जहरीला पदार्थ:तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने कराया में अस्पताल भर्ती,पति गंभीर हालत में जयपुर रेफर 2023

अपने आस पास की ताज़ा खबरों के लिए हमसे जुड़े और पाए रोजाना ताज़ा खबरे सिर्फ टाइम्स नाउ मीडिया पर अभी फॉलो करे हमे Socal Media

FacebookClick Here
TelegramClick Here
YouTubeClick Here
TwitterClick Here

जीजा-साले ,जीजा-साले,जीजा-साले,

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment