राजस्थान न्यूज़, चूरू पुलिस लाइन में गुरुवार को हुई क्राइम मीटिंग में जिले में कानून व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा। एसपी राजेश कुमार मीना ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ साथ ही विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
Churu सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किये गये नाकों पर रहें सतर्क : एसपी

एसपी मीना ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजगढ़ में बॉर्डर एरिया में नाके शुरू कर दिए गए है, जहां सतर्कता रखे जाना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर उनकी को धरपकड़ की कार्रवाई की जाए, जिससे जिले में शांति और व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा है कि बदमाशों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए उनको पनाह देने वाले, सहयोग करने वाले और अन्य किसी रूप से उनसे जुड़े लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए। मादक पदार्थों विशेषकर और अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाएं। साइबर क्राइम की सूचना मिलते ही तुरंत उस पर काम किया जाए, ताकि परिवादी को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके और ऐसे और अपराधियों को भी जल्द समय पर पकड़ा जा सके।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
बैठक में पेंडिंग मामलों को निस्तारण, कम्यूनिटी पुलिस की सोच से काम करने, सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर सजग सभी प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए गए है। बैठक में एडीपी दिलावर भारी ने भी पुलिस अधिकारियों को चालान, एफआर आदि को पेश करने को लेकर रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया है। इस मौके पर एएसपी राजेंद्र कुमार मीणा और डीएसपी राजेंद्र बुरड़क सहित जिले के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
Table of Contents
यह भी पढ़ें:
अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है