Aloevera For Skin: दोस्तो ये तो आप जानते ही हैं कि आयुर्वेद में एलोवेरा को बहुत उपयोगी बताया गया है। एलोवेरा हर तरह के स्किन प्रॉब्लम को कुछ ठीक करने में बहुत सहायक और कारगर साबित होता है। यह स्वाद में भले ही कड़वा ही होता है लेकिन इसमें बहुत अच्छे-अच्छे आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं।
Aloevera For Skin
शरीर के कुछ हिस्सों में कालापन रहता है तो और इसी कालेपन के चलते हमें बहुत बार शर्मिंदगी महसूस होती है। इस की वजह से हम सब हाफ कपड़ो को भी नहीं पहन पाते हैं। और गर्मी के मौसम में हमें जायद पसीना आने से भी गर्दन पर और अंडर आर्म्स में काला पन बहुत जयादा देखने को मिलता है।
इस तरह के कालेपन के लिए हम बहुत सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। फिर भी यह काला पन दूर नहीं हो पाता है। तो आज के इस लेख में हम कुछ टिप्स बताएंगे जिसके जरिए आप सब इस कालेपन की समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
Table of Contents
एलोवेरा के गुण | Aloevera For Skin
एलोवेरा एक प्राकृतिक आयुर्वेदिक जड़ी बुटि ही है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए अच्छा और कारगर साबित होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स के की भारी मात्रा होती है। यह त्वचा के कालेपन को दूर करने और कम करने में प्रयोग में लिया जाता है। इसका अधिकतर प्रयोग शरीर में हो रही टैनिंग को कम करने में बहुत मदद करता है।और इस का प्रयोग जली हुई त्वचा में भी इसके प्रयोग से काफी लाभ देखने को मिलता है। इस का यूज़ बालों को मजबूत करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।
कालेपन को कैसे करें कम | Aloevera For Skin
त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए हम कई बहुत सी चीजों का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे की नींबू | नींबू एक एंटीऑक्सीडेंट होता है। जो आप के कालेपन को कम करता है नींबू को काटकर आप कालेपन वाले हिस्से पर स्क्रब करने से आप को काफी लाभ मिलता है।
एक कटोरी मैं एक चम्मच नारियल का और तेल थोड़ा सा टूथपेस्ट थोड़ा सा नमक को मिलाकर एक बेस्ट बनाया जाता है और इसे को काली त्वचा वाले हिस्से पर लगाया जाता है।
एलोवेरा जेल को आप उस कालेपन वाले हिस्से में 10 से 15 मिनट तक मसाज करें तो काला पन आप को दूर करना है ।ऐसा आपको हफ्ते में चार से पांच बार करना है ।इसका लगातार प्रयोग करने से आपको इसका लाभ बहुत जल्द देखने को मिलता है और आपकी काली त्वचा धीरे-धीरे साफ और गोरी होने लगेगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
आप को हल्दी और दूध को एक कटोरी में मिक्स कर कर उस का पेस्ट बनाकर पांच से दस मिनट चेहरे पर लगाने से भी आप को कालेपन से छुटकारा मिलता है। एलोवेरा जेल की करे मसाज आपको मसाज से भी काफी राहत देखने को मिलती है।रात में चेहरे को साफ पानी से धो कर एलोवेरा जेल से पांच से दस मिनट तक मसाज करनी होती है और इसे को रात भर रहने दे फिर सुबह उठ कर ठंडे पानी से चेहरे को धूल ले। इसे से आप की त्वचा के कील मुंहासे और काले निशान धीरे धीरे कम होते जाएंगे और कालेपन से आपको छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है