Aloevera For Skin | एलोवेरा के इस प्रयोग से कैसे पायें खिली हुई गोरी त्वचा,जाने पूरी विधि 1

By Rakshit

Published On:

Follow Us
Aloevera For Skin: एलोवेरा के इस प्रयोग से कैसे पायें खिली हुई गोरी त्वचा,जाने पूरी विधि

Aloevera For Skin: दोस्तो ये तो आप जानते ही हैं कि आयुर्वेद में एलोवेरा को बहुत उपयोगी बताया गया है। एलोवेरा हर तरह के स्किन प्रॉब्लम को कुछ ठीक करने में बहुत सहायक और कारगर साबित होता है। यह स्वाद में भले ही कड़वा ही होता है लेकिन इसमें बहुत अच्छे-अच्छे आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं।

Aloevera For Skin

शरीर के कुछ हिस्सों में कालापन रहता है तो और इसी कालेपन के चलते हमें बहुत बार शर्मिंदगी महसूस होती है। इस की वजह से हम सब हाफ कपड़ो को भी नहीं पहन पाते हैं। और गर्मी के मौसम में हमें जायद पसीना आने से भी गर्दन पर और अंडर आर्म्स में काला पन बहुत जयादा देखने को मिलता है।

Aloevera For Skin
Aloevera For Skin

इस तरह के कालेपन के लिए हम बहुत सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। फिर भी यह काला पन दूर नहीं हो पाता है। तो आज के इस लेख में हम कुछ टिप्स बताएंगे जिसके जरिए आप सब इस कालेपन की समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

एलोवेरा के गुण | Aloevera For Skin

एलोवेरा एक प्राकृतिक आयुर्वेदिक जड़ी बुटि ही है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए अच्छा और कारगर साबित होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स के की भारी मात्रा होती है। यह त्वचा के कालेपन को दूर करने और कम करने में प्रयोग में लिया जाता है। इसका अधिकतर प्रयोग शरीर में हो रही टैनिंग को कम करने में बहुत मदद करता है।और इस का प्रयोग जली हुई त्वचा में भी इसके प्रयोग से काफी लाभ देखने को मिलता है। इस का यूज़ बालों को मजबूत करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

कालेपन को कैसे करें कम | Aloevera For Skin


त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए हम कई बहुत सी चीजों का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे की नींबू | नींबू एक एंटीऑक्सीडेंट होता है। जो आप के कालेपन को कम करता है नींबू को काटकर आप कालेपन वाले हिस्से पर स्क्रब करने से आप को काफी लाभ मिलता है।

Aloevera For Skin
Aloevera For Skin

एक कटोरी मैं एक चम्मच नारियल का और तेल थोड़ा सा टूथपेस्ट थोड़ा सा नमक को मिलाकर एक बेस्ट बनाया जाता है और इसे को काली त्वचा वाले हिस्से पर लगाया जाता है।
एलोवेरा जेल को आप उस कालेपन वाले हिस्से में 10 से 15 मिनट तक मसाज करें तो काला पन आप को दूर करना है ।ऐसा आपको हफ्ते में चार से पांच बार करना है ।इसका लगातार प्रयोग करने से आपको इसका लाभ बहुत जल्द देखने को मिलता है और आपकी काली त्वचा धीरे-धीरे साफ और गोरी होने लगेगी।

Ads

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here

आप को हल्दी और दूध को एक कटोरी में मिक्स कर कर उस का पेस्ट बनाकर पांच से दस मिनट चेहरे पर लगाने से भी आप को कालेपन से छुटकारा मिलता है। एलोवेरा जेल की करे मसाज आपको मसाज से भी काफी राहत देखने को मिलती है।रात में चेहरे को साफ पानी से धो कर एलोवेरा जेल से पांच से दस मिनट तक मसाज करनी होती है और इसे को रात भर रहने दे फिर सुबह उठ कर ठंडे पानी से चेहरे को धूल ले। इसे से आप की त्वचा के कील मुंहासे और काले निशान धीरे धीरे कम होते जाएंगे और कालेपन से आपको छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

Oppo Reno 10 Pro Plus: ओप्पो ने अपनी रेनो 10 सीरीज के तहत 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने फ्लैगशिपऔर मिड…

Smartphone Tips: Smart Phone चोरी हो जाया या खो जाए, तो फॉलो करें यह स्टेप्स, 5 मिनट में मिलेगा आप का फोन

अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment