चूरू न्यूज़ टाइम : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के NH-52 राजगढ़ रोड पुलिया पर मंगलवार को दोपहर कंटेनर और एंबुलेंस की आपस भिड़ंत हो गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाय गया।
NH-52 राजगढ़ रोड पर पुलिया पर हादसा
घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में चौकी से कॉन्स्टेबल अनीता कुमार ने वार्ड में पहुंचकर घटना की जानकारी ली, जानकारी में सामने आया की झुंझुनूं निवासी एम्बुलेंस ड्राइवर आसिफ (30) एम्बुलेंस से एक मरीज को वह जयपुर से हिसार छोड़ कर आया था, और एंबुलेंस से वापस जयपुर जा रहा था। एंबुलेंस में उसके साथ में जयपुर निवासी मजीद (50) भी बैठा हुआ था।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
Table of Contents
NH-52 राजगढ़ रोड पुलिया पर एंबुलेंस के आगे चल रहा कंटेनर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे के चलते एंबुलेंस कंटेनर से जा टकराई और यह हादसा हो गया। घायलों को रास्ते से जारहे आनंदसिंहपुरा के निवासी सूर्यप्रकाश ने निजी वाहन की सहायता से उनको जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
Table of Contents
यह भी पढ़ें:
Churu सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किये गये नाकों पर रहें सतर्क : एसपी
ननिहाल गई नाबालिग का अपहरण कर किया रेप:अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है