राजगढ़ सादुलपुर के रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त को यात्रियों द्वारा जल्दबाजी से रेल लाइन पार करना पड़ा भारी

By Rakshit

Published On:

Follow Us
राजगढ़ सादुलपुर के रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त को यात्रियों द्वारा जल्दबाजी से रेल लाइन पार करना पड़ा भारी

राजगढ़ सादुलपुर के रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त को यात्रियों द्वारा जल्दबाजी से रेल लाइन पार करना पड़ा भारी

राजगढ़ सादुलपुर के रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त को यात्रियों द्वारा जल्दबाजी से रेल लाइन पार करने का एक दृश्य सामने आया। एक महिला के तो यह जल्दबाजी महंगी पड़ी जिसकी जान बाल बाल बची। ऊपर वाले की कृपा व गोगाजी महाराज के आशीर्वाद से जिंदगी बच गई।

हादसे में उसकी कमर या कुल्हे के निकट फ्रैक्चर आ गया।मिली जानकारी के अनुसार यह महिला नदियां (आगरा) की गोगाजी भक्त सुमन है जो अपने परिवार के साथ यहां आई हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला बिना सोचे समझे लाइन पार करने का प्रयास कर रही थी और अगली लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी।

हालांकि मालगाड़ी चली नहीं मगर चलने की तैयारी में थी। ड्राइवर ने मालगाड़ी स्टार्ट करने के लिए शायद ब्रेक हटाए होंगे तो एक हल्का सा झटका लगा और उस वजह से यह महिला उसकी चपेट में आ गई।वहां उपस्थितआरपीएफ सिपाहियों में मदद की तथा 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे राजगढ़ के राजकीय अस्पताल में भिजवाया बताते हैं।

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment