दो परिवारों में हुए जोरदार झगड़े से 7 लोग घायल
चुरू जिले के भालेरी थाना के पास गांव रिबिया में गुरुवार को दो स्कूली छात्राओं को जबरन उठाने के मामले मे दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में 7-8 लोग घायल हो गए है बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश को लेकर दो स्कूली नाबालिग छात्राओं को एक पक्ष द्वारा जबरन अगवा कर लिhttps://sujhavhindime.com/या गया,
Table of Contents
जिसका पता लगते ही दूसरे पक्ष के कुछ लोग उन्हें छुड़ाने गए। जहां पर पहले से ही हथियारों से लैस एक पक्ष ने दूसरे पक्ष् पर हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में एक घरे के चार सगे भाइयों सहित दोनों पक्ष के मिलाके 7 लोग घायल हुए बताये जा रहे है जिसे आसपास के लोग दंग रह गए। लोगो का कहना है की यह कोई पुरानी आपसी रंजिस है
Table of Contents
- Haryana News: अब सभी पढ़ पाएंगे डॉक्टर साहब का पर्चा, सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला
- Group D Recruitment: ग्रुप‑D भर्ती का अब मिल सकता है रास्ता, युवाओं की होगी जल्द पोस्टिंग, सैनी सरकार ने मांगी खाली पदों की सूची
- Weather Alert: हरियाणा में प्री-मानसून की एंट्री आज, इन 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत
- PM-Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे ₹2,000,जानें पूरा प्रोसेस
- Farmers News : केंद्र की बड़ी घोषणा: किसानों के खेतों में पाइपलाइन से पहुंचेगा पानी, सिंचाई होगी आसान
घायलों को नजदीक के सरकारी डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती करवाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है सूचना मिलने के बाद नजदीकी चौकी पुलिस ने मामले की पूछताछ शुरू कर दी। जिसमें सामने आया कि भालेरी के नजदीकी रिबिया गाव में एक ही जाति के दो गोत्रों में पुरानी पुरानी रंजिश चल रही थी । दोनों गुटो के आपस मे मामले भी दर्ज हैं। पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार के दिन को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की दो स्कूली छात्राओं को उसे समय अगवा कर लिया।
जब वह 2 छात्राएं गाव के ही किसी जनरल स्टोर पर घर का कुछ समान लेने आई थी। यही वजह थी की दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए। झगड़े में बरछी और कुल्हाड़ी व लाठियों के शहारे दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर जोरदार हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष के चार भाई घायल हो गए। इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के हरिराम भाम्भू (42), श्योनारायण (35) और श्रीभगवान (30) और दूसरे पक्ष में चार सगे भाई जिनमें बुधाराम कस्वा (35)और निरानाराम (45) व भादर राम (55) और मनफूल (50) घायल हो गए है । हमले में सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल मे चल रहा है।