दो परिवारों में हुए जोरदार झगड़े से 7 लोग घायल
चुरू जिले के भालेरी थाना के पास गांव रिबिया में गुरुवार को दो स्कूली छात्राओं को जबरन उठाने के मामले मे दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में 7-8 लोग घायल हो गए है बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश को लेकर दो स्कूली नाबालिग छात्राओं को एक पक्ष द्वारा जबरन अगवा कर लिhttps://sujhavhindime.com/या गया,
Table of Contents
जिसका पता लगते ही दूसरे पक्ष के कुछ लोग उन्हें छुड़ाने गए। जहां पर पहले से ही हथियारों से लैस एक पक्ष ने दूसरे पक्ष् पर हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में एक घरे के चार सगे भाइयों सहित दोनों पक्ष के मिलाके 7 लोग घायल हुए बताये जा रहे है जिसे आसपास के लोग दंग रह गए। लोगो का कहना है की यह कोई पुरानी आपसी रंजिस है
Table of Contents
- नई Ultraviolette Electric Adventure Bike से जुड़े 2025 के बड़े राज जो हर बाइक लवर को जानने चाहिए
- Ather Electric Bike Price 90 किमी प्रति घंटा की बेहतरीन रेंज जाने कीमत
- हार्ले डेविडसन की नई बाइक X440 पावर और स्टाइल का बेहतरीन मेल
- ये है भारतीय बाजार में 1 लाख से कम में आने वाली सबसे दमदार Bike, जानिए कीमत और माइलेज
- मात्र ₹70,000 की कीमत पर खासकर युवाओं के लिए लॉन्च हुई TVS Fiero 125 स्पोर्ट बाइक
घायलों को नजदीक के सरकारी डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती करवाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है सूचना मिलने के बाद नजदीकी चौकी पुलिस ने मामले की पूछताछ शुरू कर दी। जिसमें सामने आया कि भालेरी के नजदीकी रिबिया गाव में एक ही जाति के दो गोत्रों में पुरानी पुरानी रंजिश चल रही थी । दोनों गुटो के आपस मे मामले भी दर्ज हैं। पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार के दिन को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की दो स्कूली छात्राओं को उसे समय अगवा कर लिया।
जब वह 2 छात्राएं गाव के ही किसी जनरल स्टोर पर घर का कुछ समान लेने आई थी। यही वजह थी की दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए। झगड़े में बरछी और कुल्हाड़ी व लाठियों के शहारे दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर जोरदार हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष के चार भाई घायल हो गए। इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के हरिराम भाम्भू (42), श्योनारायण (35) और श्रीभगवान (30) और दूसरे पक्ष में चार सगे भाई जिनमें बुधाराम कस्वा (35)और निरानाराम (45) व भादर राम (55) और मनफूल (50) घायल हो गए है । हमले में सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल मे चल रहा है।