सादुलपुर में 9 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी 6 सड़कें
भैसली से बास किस्तान तक 5 कि.मी. की दूरी में बनेगी 165 लाख रुपए से सड़क, गागड़वास से पातवान तक 2.25 कि.मी. की दूरी में बनेगी 67 लाख रुपए से सड़क, लूटाणा मंगनी बास से मोरका तक 255 लाख रुपए से बनेगी सड़क, गांव चनाणा छोटा से ढ़ाणा तक 120 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़क, बास लाल सिंह से गुडाण तक व ढिगारला से चैनपुरा तक भी बनेगी सड़क