कार के पलटने से 4 लोग घायल: पास के डीबी अस्पताल में कराया गया भर्ती, खाटू श्याम दर्शन कर लौट रहे थे वापस

कार के पलटने से 4 लोग घायल
कार के पलटने से 4 लोग घायल

कार के पलटने से 4 लोग घायल

चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र के पास के एनएच 52 पर सोमवार दोपहर को ढाढर गांव के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। घायलों को ढाढ़र टोल नाके की एंबुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती करवाया गया।

जहां पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर चारों घायलों का इलाज शुरू कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल संजय कमांडो अस्पताल पहुंचे, मिली जानकारी के अनुसार जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी ली।

सदर थाना हेड कॉन्स्टेबल संजय कमांडो ने बताया कि उत्तराखंड निवासी दो महिला व एक युवती सहित 4 लोग इस हादसे मे घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती उत्तराखंड निवासी नीमा (38) ने बताया कि वह उत्तराखंड से दिल्ली के लिए ट्रेन मे गए थे।

दिल्ली से फिर ट्रेन के द्वारा खाटू श्याम दर्शन करने गये थे। सोमवार सुबह खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद उनको उनके मामा मनोज जी मिल गए। जिन्होंने उन लोगो को दिल्ली तक कार में लिफ्ट देने की बात कह दी। सोमवार दोपहर के करीब कार एनएच 52 पर ढाढ़र के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के बाद घायल उत्तराखंड निवासी हेमा (35) व रेखा (40) और नीमा (38) अन्य मनोज (42) को टोल के पास की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसा होने वाली कार को टोल की क्रेन की सहायता से सड़क से हटवाकर लगा जाम खुलवाया गया। जानकारी मिलने तक फिलहाल सभी घायलों का इलाज डीबी अस्पताल में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here