कार के पलटने से 4 लोग घायल
चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र के पास के एनएच 52 पर सोमवार दोपहर को ढाढर गांव के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। घायलों को ढाढ़र टोल नाके की एंबुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती करवाया गया।
Table of Contents
जहां पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर चारों घायलों का इलाज शुरू कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल संजय कमांडो अस्पताल पहुंचे, मिली जानकारी के अनुसार जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी ली।
- Amarnath Yatra Alert: अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हो वंदे भारत से, जान लें रेलवे की नई एडवाइजरी
- Latest News Punjab: पंजाब वासियों के लिए खतरे की घंटी,कई गांवों से टूटा संपर्क, मची हाहाकार
- Punjab News: मुफ्त गेहूं योजना में शामिल हैं, तुरंत करें ये काम वरना लाभ रद्द हो सकता है
- Punjab News: पंजाब के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार का ये महत्वपूर्ण फैसला
- Punjab Electricity: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नया प्रोजेक्ट शुरू, जानें कैसे लाभ मिलेगा
सदर थाना हेड कॉन्स्टेबल संजय कमांडो ने बताया कि उत्तराखंड निवासी दो महिला व एक युवती सहित 4 लोग इस हादसे मे घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती उत्तराखंड निवासी नीमा (38) ने बताया कि वह उत्तराखंड से दिल्ली के लिए ट्रेन मे गए थे।
Table of Contents
दिल्ली से फिर ट्रेन के द्वारा खाटू श्याम दर्शन करने गये थे। सोमवार सुबह खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद उनको उनके मामा मनोज जी मिल गए। जिन्होंने उन लोगो को दिल्ली तक कार में लिफ्ट देने की बात कह दी। सोमवार दोपहर के करीब कार एनएच 52 पर ढाढ़र के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद घायल उत्तराखंड निवासी हेमा (35) व रेखा (40) और नीमा (38) अन्य मनोज (42) को टोल के पास की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसा होने वाली कार को टोल की क्रेन की सहायता से सड़क से हटवाकर लगा जाम खुलवाया गया। जानकारी मिलने तक फिलहाल सभी घायलों का इलाज डीबी अस्पताल में चल रहा है।