चलती जीप पर टहनी गिरने से एक की मौत:3 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, दवाई लेकर वापस लौट रहा था बुजुर्ग

By Times Now Media

Published On:

Follow Us
मौत

दूधवाखारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर सड़क पर दौड़ती जीप पर पेड़ की टहनी टूटकर गिर गई। पीपल के पेड़ की टहनी गिरने से जीप में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीप में सवार 3 लोग घायल हो गए। 2 घायलों को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल रेफर किया गया।

मौत

थाना पुलिस में दूधवाखारा निवासी उसामा ने रिपोर्ट दी कि उसका ताउ मो. इशाक (55) शुक्रवार को चूरू दवाई लेने गया था। दवाई लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था। दूधवाखारा स्टेशन से जीप में बैठकर गांव आ रहा था। रास्ते में गांव के पास पीपल के पेड़ की टहनी टूटकर जीप पर गिर गई। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में सिरसली निवासी राजेन्द्र (45) और सांखू निवासी हाकम खान (35) घायल हो गए। जिनको प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। इनके अलावा हादसे में जीप ड्राइवर दूधवाखारा निवासी सुखराम भी घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment