2 हजार किलो के करीब डोडा पोस्त जब्त:ट्रक से ले जा रहे थे नशे की खेप; ड्राइवर मौके से फरार, लाखों में कीमत

By Rakshit

Published On:

Follow Us
2 हजार किलो के करीब डोडा पोस्त जब्त:ट्रक से ले जा रहे थे नशे की खेप; ड्राइवर मौके से फरार, लाखों में कीमत

2 हजार किलो के करीब डोडा पोस्त जब्त

2 हजार किलो के करीब डोडा पोस्त जब्त : बीकानेर जिले सहित राज्यभर में नशे जैसी लत की सामग्री बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर रही है। बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में 21 क्विंटल 125 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। इस कार्रवाई के चलते एक ट्रक भी जब्त किया गया है, जिस ट्रक मै डोडा पोस्त भरा हुआ था।

देशनोक पुलिस ने बीती रात में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। देशनोक एसएचओ कश्यप सिंह के नेतृत्व में सोमवार बीती रात ये कार्रवाई देशनोक जीएसएस-नापासर फांटे के पास हुई है । यहां पुलिस की चल रही नाकाबंदी । इसी दौरान बीकानेर की ओर से आ रहा ट्रक पुलिस की नाकाबंदी देख कर रुक गया। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया ।

यह भी पढ़े :

राजस्थान: पुलिस से बचने के लिए बदमाश जंगल में जाकर छिपा, फिर खुद को मार ली गोली, मचा हड़कंप

कुंड में गिरने से 1 किसान की मौत:कुंड से पानी निकालने गया था ! पैर फिसलने से हुआ हादसा |

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा मै डोडा पोस्त की काफी बड़ी खेप मिली। देशनोक पुलिस ट्रक को जब्त कर के थाने मै ले गई । अवैध मिले डोडा और पोस्तो का वजन किया तो 2 हजार 125 किलो का निकला जिसकी बाजार की कीमत लाखों में मिली है। देशनोक थाना छेत्र की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले की पूरी जांच जसरासर एसएचओ द्वारा होगी ।

दरअसल बीकानेर डोडा, पोस्त, अफीम जैसी गांजा जैसी नशीली पदार्थ पहुंचाने का ट्रांजिट रूट बना हुआ है। यहीं से होकर रूट पंजाब, गुजरात, राजस्थान,हरियाणा सहित कई राज्यों में नशीला सामान पहुंचाया जा रहा है। आए दिन कोलायत, देशनोक, बीछवाल सहित बीकानेर के कई थाना क्षेत्रों में इस तरह की कार्रवाई लगातार हो रही है।

अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment