नाबालिग के साथ 2 युवकों ने किया गैंगरेप:किसी को बताने पर मारने की दी धमकी, पुलिस ने कराया पीड़िता का मेडिकल

By Rakshit

Published On:

Follow Us

Times Now Media : चूरू में भानीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी में गई 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर 2 युवकों के खिलाफ रेप और पोक्सो की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया है।

नाबालिग के साथ 2 युवकों ने किया गैंगरेप

थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में आकर रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि 2-3 महीने पहले उसके घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। इस दौरान उसके घर में हरदेसर निवासी किरसन नायक चेजे पर मजदूर लगा हुआ था। किरसन मेरी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर बात करने लगा। जब बेटी ने बात करने से मना किया तो जान से मारने की धमकी भी दे डाली। 22 जून 2023 को हरदेसर गांव में किसी रिश्तेदार की शादी थी, जिसमें मेरी बेटी भी गई थी।

पीड़िता ने बताया कि 21 जून की रात को घर में रातिजोगा था, जिसमें डीजे भी लगाया गया था। रात करीब 11.30 बजे हरदेसर निवासी किरसन और उसका दोस्त मांगीलाल आए और मुझे कहा कि तेरा भाई तुझे घर के बाहर बुला रहा है। वहां जाकर देखा तो किरसन और मांगीलाल बाइक लेकर खड़े थे। इन दोनों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और बाइक पर

बैठाकर घर से कुछ दूर सुनसान जगह ले गए और बारी-बारी मेरे साथ रेप किया। शोर मचाने पर इन लोगों ने मेरा मुंह बंद कर दिया। आरोपियों ने इस बारे में किसी को बताने पर मुझे और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी। वह रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता के पिता ने बताया कि लोक लाज और डर के कारण इतने दिन थाने आने की हिम्मत नहीं हुई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच रतनगढ़ डीएसपी सुरेश कुमार शर्मा को सौंपी है।

गैंगरेप

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here

बीकानेर शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट

WhatsaapJoin Now
TelegramJoin Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment