Times Now Media रतननगर थाना इलाके में धीरासर चारणान गांव में एक युवक गुरुवार करीब दोपहर को घर के आगे लगे बिजली पोल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया। युवक को गंभीर हालत में परिजनों ने अपने निजी से डीबी अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों व सटाफ ने उसका इलाज किया घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल चौकी से पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
करंट की चपेट लगने से झुलसा युवक
अस्पताल में भर्ती धीरासर चारणान निवासी श्रवण कुमार 24 वर्ष अपने घर से निकलकर अपने किसी काम से भार जा रहा था। घर के आगे लगे एक बिजली पोल के पास से जाते समय वह करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसी दौरान परिजनों और आसपड़सो के लोगों ने श्रवण कुमार को गंभीर हालात में चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया।
Table of Contents
अस्पताल में श्रवण कुमार के बड़े भाई बीरबल सिंह व सुभाष ने बताया कि श्रवण कुमार कुछ समय पहले खेत से आया था। और बाहर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान पोल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया है कि जब बारिश के मौसम आता है तब इस पोल में बहुत बार करंट आजाता है लेकिन इस की तरफ कोई भी ध्यान नहीं देता है। पोल पर लगी हुई बिजली की डीपी है। इसके चलते बारिश के मौसम में उसमें करंट आजाता है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
चूरू शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट