Candle Making Business Idea : घर बैठे ही आप शुरू करें ये बहुत ही लाजवाब बिज़नेस, सिर्फ 10 हजार रुपये लगाकर कर सकते हैं हर महीने अच्छी कमाई

बहुत से लोग तो मोमबत्ती को जलाकर के कैंडल लाइट डिनर भी करते हैं या फिर केक के ऊपर भी लगाने के लिए भी मोमबत्ती की जरुरत होती है

Image Credit: Unsplash

ऐसी बहुत सारे इलाके है जहां अगर लाइट चली जाए तो वह मोमबत्ती जैसी छोटी चीज ही बड़ी काम की साबित होती है |

Image Credit: Unsplash

अगर आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप इसके माध्यम से एक बहुत ही तगड़ा पेसा कमा सकते हैं क्योंकि इसकी डिमांड आज के समय में बहुत ही ज्यादा है

Image Credit: Unsplash

मोमबत्ती को बनाने के लिए बहुत सारी मशीनरी इत्यादि की जरुरत नहीं होती है इस को बनाने के लिए छोटे-छोटे बॉक्स के सांचे आते हैं जिसकी मदद से आप इसे बहुत आसानी से बना सकते हैं ।

Image Credit: Unsplash

अगर आप किसी सही जगह का चुनाव करते हो जहां पर स्थानीय स्तर पर ही आप के उत्पादित मोमबत्ती का इस्तेमाल होने की संभावना ज्यादा है तो आपको इस बिजनेस से तो बहुत ज्यादा फायदा होगा ।

Image Credit: Unsplash

मोमबत्ती को बनाने के लिए ज़रूरी दो प्रमुख कच्चे माल की आवश्यकता होती है और फेरेफिन मोम और बाती की |

Image Credit: Unsplash

आपके पास सूत, कैस्टर तेल, अलग अलग रंग, सांचे, कलर एजेंट, सजावटी सामान और खुशबू भी होनी चाहिए |

Image Credit: Unsplash

यह एक पिघलने वाला बर्तन थर्मामीटर, मॉम को पिग्लाने बर्तन, थर्मामीटर, मोम को पिघलाने के लिए बर्तन, वजन ,काटा, हथौड़ा और एक ओवन है।

Image Credit: Unsplash

उपहार के सजावटी मोमबत्तियो के लिए आपको पैकेजिंग पर बहुत ध्यान देना होगा | कच्चे माल के अलावा भी मोमबत्ती बनाने के लिए आपके पास कुछ ऐसे उपकरण भी होने चाहिए |

Image Credit: Unsplash

यह एक पिघलने वाला बर्तन थर्मामीटर, मॉम को पिग्लाने बर्तन, थर्मामीटर, मोम को पिघलाने के लिए बर्तन, वजन ,काटा, हथौड़ा और एक ओवन है।

Image Credit: Unsplash

अब आप को सबसे पहले मोमबत्ती को हाथ से बनाने के लिए आप को मोम को गर्म करके 290 डिग्री से 380 डिग्री तक इस को पिघलाया जाता है |

Image Credit: Unsplash

मोम को सांचे में डालकर ठंडा करले पर इसमें ड्रिल या छोटे सुई से धागा को लगा कर उस पर गर्म मॉम को डालकर उसे अच्छे से बराबर किया जाता है फिर इस को अच्छे से पैक करके बिक्री की जाती है |

Image Credit: Unsplash

अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इस में सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आप को बहुत ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं होती है ।

Image Credit: Unsplash

इस बिज़नस को आप करीब सिर्फ ₹15000 से लेकर ₹45000 तक का खर्च करके आप शुरू कर सकते हैं | इतना तो कमसे कम लगेगा ही अगर आप अच्छे कैंडल्स बनाना चाहते है ।

Image Credit: Unsplash

मुनाफे की बात करें तो यह इस बात पर ही निर्भर करता है कि आप अपने माल कहां कहा बेचते हैं और आपकी मोमबत्ती देखने में कितनी अच्छी है।

Image Credit: Unsplash

इस मोमबत्ती के इस बिजनेस के बारे में और ज्यादा जानकारी हेतु आप नीचे दिए हुए लिंक पर click करके ज्यादा जानकारी ले सकते है |

Image Credit: Unsplash