Jhunjhunu में दो गाड़ियां आमने-सामने टकराई के Jhunjhunu News

By Rakshit

Published On:

Follow Us

Times Now Media Jhunjhunu News आज करीब 7:30 बजे झुंझुनू से चूरू रोड पर आने वाला कुलरिया गांव में दो गाड़ियों की आमने-सामने से हुई भिलड़त हाला की कोई जन हानी नहीं थोड़ी बहुत चोट आई है एक को हुई और पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now