Train Schedule Change: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, देखिए लिस्ट यहां

By Times Now Media

Published On:

Follow Us
Train Schedule Change

Train Schedule Change :बीकानेर डिवीजन पर तकनीकी काम के कारण जोधपुर डिवीजन की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस 3-10 अगस्त तक रद्द रहेगी, जबकि अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

Train Schedule Change :उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में, ब्लॉक को अगस्त में तकनीकी कार्य के लिए लिया जा रहा है, जिससे ट्रेनों का संचालन बदल जाएगा। जोधपुर मंडल से गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। रेलवे प्रशासन पहले ही यात्रियों की सुविधा के लिए जानकारी साझा कर चुका है ताकि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकें।

इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Train Schedule Change :दुलमेरा स्टेशन पर काम के कारण पांच ट्रेनें प्रभावित होंगी। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि बीकानेर-सूरतगढ़ रेलवे खंड के बीच स्थित दुलमेरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते पांच ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। 19719/19720 जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस को 3 अगस्त से 10 अगस्त तक पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

Haryana News : युवाओं के लिए खुशखबरी,हरियाणा सरकार देगी ₹6000 महीना,युवाओं के लिए नई स्कीम शुरू

ट्रेन की जांच करें

Train Schedule Change :ट्रेन संख्या 14722 अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस 9 और 10 अगस्त को आंशिक रूप से रद्द की जाएगी। इन दो दिनों में यह ट्रेन अबोहर के बजाय बीकानेर स्टेशन से चलेगी, यानी यह ट्रेन अबोहर से बीकानेर के बीच आंशिक रूप से रद्द हो जाएगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा करने से पहले समय सारणी की जांच करें।

इसका असर अन्य ट्रेनों पर भी पड़ेगा। ट्रेन 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 6 से 8 अगस्त तक ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी, जबकि ट्रेन 22981 कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 अगस्त को कोटा से प्रस्थान करने के बाद बीकानेर रेलवे स्टेशन पर 30 मिनट के लिए रुकेगी।

यात्रियों से की अपील

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा करने से पहले संबंधित ट्रेनों की अद्यतन समय सारणी की जांच करें। उन्होंने कहा कि यह तकनीकी कार्य यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर रेल सेवाओं के लिए किया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now