Success Story: इंजीनियरिंग से IAS तक का सफर, ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल बनी महिला अफसर
By Rakshit
Published On:

Success Story: कहते है की मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। इसी का जीता जागता उदाहरण है IAS श्वेता भारती, जो ब्यूटी विद ब्रेन की भी मिसाल बनी हुई है। इन्होंने UPSC में 356 वीं रैंक हासिल कर इस परीक्षा को सफलता पूर्वक पास कर IAS अफसर बनी। आइए जाने IAS श्वेता इंजीनियरिंग करने के बाद कैसे अपने आप को UPSC के लिए तैयार किया और खूब मेहनत और लग्न से पढ़ाई कर UPSC को भी क्लियर किया। आइए जानते है इनके सफलता की कहानी के बारें में…


IAS श्वेता भारती सिविल सर्विस साल 2021 बैच की IAS ऑफिसर हैं। वो फिलहाल बिहार के भागलपुर में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। IAS श्वेता भारती उन अधिकारियों में से है जिन्होंने इंजीनियरिंग के बाद UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल की है। IAS Shweta Bharti Success Story

पटना से 12वीं
मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के राजगीर बाजार की IAS अधिकारी श्वेता भारती निवासी हैं। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही श्वेता ने कक्षा 12वीं तक की शिक्षा पटना स्थित इशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से पूरी की है। IAS Shweta Bharti Success Story Electricity Smart Meter: स्मार्ट मीटर की बड़ी गड़बड़ी! खाली घर को भेजा ₹1.26 लाख का बिल
Table of Contents

इंजीनियरिंग की डिग्री
12वीं के बाद उन्होंने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन पूरा किया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्हें मशहूर कंपनी विप्रो में नौकरी का अवसर मिला। IAS Shweta Bharti Success Story

नौकरी के साथ तैयारी
श्वेता का मन विप्रो में नौकरी करते हुए सिविल सेवा में जाने का हुआ, लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए वे नौकरी छोड़ नहीं सकती थीं। एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि उन्होंने दिन में ड्यूटी निभाई और रात को पढ़ाई शुरू कर दी। IAS Shweta Bharti Success Story

पहले BPSC क्रैक
नौकरी के साथ ही श्वेता ने सिविल सेवा की तैयारी जारी रखी और BPSC 65वीं परीक्षा में शानदार रैंक हासिल की। इस सफलता के बाद उनकी तैनाती पश्चिम चंपारण जिले के शिक्षा विभाग में कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) के पद पर हुई।