3 साल से चल रहा था फरार बदमाश गिरफ्तार:2 हजार रुपए का था इनाम, मौके पर मिली कार जब्त

3 साल से चल रहा था फरार बदमाश गिरफ्तार:2 हजार रुपए का था इनाम, मौके पर मिली कार जब्त

मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला 3 साल से फरार रहे 2 हजार रुपए के इनामी बदमाश को रतननगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रतननगर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई डीएसटी टीम के सहयोग से की है। यह आरोपी फरार चल रहा था।

रतननगर थानाधिकारी मिली जानकारी रूपाराम ने बताया कि रतननगर थाना का वांछित अपराधी ढाणी डीएसपुरा गाव निवासी मदनलाल उर्फ मदिया जाट (30) सदर थाना के एक मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। शनिवार सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी एनएच 52 पर रतननगर के पास एक लग्जरी गाड़ी लेकर घूम रहा है। पुलिस ने डीएसटी के प्रभारी नवनीत सिंह के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया। जिसके पास से एक बिना कागजों की लग्जरी कार मिली

पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में रतननगर थानाधिकारी रूपाराम और डीएसटी प्रभारी नवनीत सिंह व हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार अन्य कॉन्स्टेबल आनंद कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार व कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र, कुलदीप, मुकेश, मुकेश कुमार, अजय, मोहरपाल, रामफल, भीम, विक्रम, धन्नाराम और संदीप आदि भी शामिल रहे। यह अपराधी काफी समय से फरार था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here