Rajasthan News : इसका लाभ जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर विद्युत वितरण कंपनी, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम और विद्युत उत्पादन निगम के कर्मचारियों को मिलेगा। इस दौरान सब स्टेशन मॉनिटरिंग एप्लीकेशन और जेईएन साइट वेरिफिकेशन एवं एस्टीमेट एप की भी लांचिंग की गई।

Rajasthan news: भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात
Rajasthan News: प्रदेश के बिजली कर्मियों का एक करोड़ रुपए तक का व्यक्तिगत बीमा (एक्सीडेंटल) होगा। इसमें करीब 57 हजार कर्मचारी शामिल होंगे। विद्युतकर्मियों की व्यक्तिगत दुर्घटना में मृत्यु होने या स्थायी निशक्तता की स्थिति में एक करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं आंशिक रूप से अशक्तता की स्थिति में 80 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा।
इसके अलावा 10 लाख रुपए के सामूहिक सावधि जीवन बीमा और अन्य आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में मंगलवार को बिजली कंपनियों और भारतीय स्टेट बैंक के बीच एमओयू हुआ।
यह भी पढ़ें :- Sauchalay Yojana Registration: 12000 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए , यहां से करें आवेदन
इसका लाभ जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर विद्युत वितरण कंपनी, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम और विद्युत उत्पादन निगम के कर्मचारियों को मिलेगा। इस दौरान सब स्टेशन मॉनिटरिंग एप्लीकेशन और जेईएन साइट वेरिफिकेशन एवं एस्टीमेट एप की भी लांचिंग की गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली कंपनियों के तकनीकी कर्मचारी दिन-रात जोखिम भरी परिस्थितियों में समर्पण भाव से काम कर रहे हैं।
यह एमओयू कर्मचारियों कार्मिकों एवं उन पर आश्रित परिवारजनों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा देगा। ऊर्जा तंत्र को सुदृढ़ करना और आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। एमओयू से राज्य सरकार या बिजली कंपनियों पर अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। न ही कर्मचारियों से कोई राशि ली जाएगी।