Rajasthan News : भारत के 28 धनी लोग बसते हैं राजस्थान में, राजस्थान के टॉप 20 अमीर लोग

By Mukesh Kumar

Published On:

Follow Us
Rajasthan News
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान एक बहुत ही अमीर राज्य है। यहां भारत के 28 धनी लोग बसते हैं या फिर राजस्थान से संबंध रखते हैं। राजस्थान केवल राजा-महाराजाओं का धर नहीं है ब​ल्कि यह धनवान लाेगों का राज्य है। 2024 की हुरुन रिच लिस्ट में राजस्थान के 28 लोग आते हैं। वैसे तो राजस्थान एक मरुस्थल के रूप में जाना जाता है, लेकिन धनवान लोगों के लिए भी राजस्थान जाना जाता है।


राजस्थान हमेशा से ही राजघरानों का राज्य रहा है। राजस्थान से महाराजाओं का भी विशेष लगाव रहा है। राजस्थान के लोगों पर हमेशा महालक्ष्मी की विशेष कृपया रही है। हुरुन रिच सूची में राजस्थान के प्रमुख कारोबारी परिवारों को शामिल किया गया है। इनमें जयपुर के संपन्न कारोबारी परिवार और उदयपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर दिग्गज शामिल हैं।


Rajasthan News : जयपुर शहर के अमीर लोग


इन अमीर लोगों में जयपुर का संजय अग्रवाल का परिवार शामिल है। इस परिवार की संप​त्ति 12 हजार 200 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी का नाम एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक है। जयपुर का ही जुगल किशोर बैद और उनका परिवार। इस परिवार की संप​त्ति 8800 करोड़ रुपये है। इस परिवार का कारोबार पॉली मेडिक्योर है। असके अलावा जयपुर का ही रजत अग्रवाल और उनका परिवार। इस परिवार की संप​त्ति 8500 करोड़ रुपये है।

इस परिवार की कंपनी का नाम ग्रेविटा इंडिया है। संजय अग्रवाल और उनका परिवार भी इस सूची में शामिल है। इस परिवार की कुल संप​त्ति 5400 करोड़ रुपये है। इस परिवार की कंपनी का नाम सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स इंडिया है। वहीं इसी सूची में ईश्वर चंद अग्रवाल और उनका परिवार भी शामिल है। इस परिवार की कुल संप​त्ति 3400 करोड़ रुपये है।

इनकी कंपनी का नाम जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स है। मनीष गुप्ता का नाम भी इसी सूची में आता है। इनकी कुल संप​त्ति 2600 करोड़ रुपये है। मनीष गुप्ता की कंपनी का नाम इन्सोलेशन एनर्जी है। इसके बाद विकास जैन का नाम आता है। विकास जैन की कुल संप​त्ति 2600 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी का नाम भी इन्सोलेशन एनर्जी है।

इसके बाद सुरेश कुमार पोद्दार और उनके परिवार का नाम है। इस परिवार की कुल संप​त्ति 1900 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी का नाम मयूर यूनिकोटर्स है। उत्तम टिबरेवाल का नाम भी इसी सूची में है। उनकी कुल संप​त्ति 1100 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी का नाम एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक है।


अजमेर के अमीर लोग


इस सूची में अजमेर के प्रतीक उल्लू का नाम भी आता है। इनकी कुल संप​त्ति 4500 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी का नाम फिजिक्स वाला है। अजमेर के ही अमीर परिवारों में अशोक पाटनी भी आते हैं। इनकी कुल संप​त्ति 3900 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी का नाम वंडर सीमेंट हैं। विमल पाटनी का नाम भी अमीरों की सूची में शामिल है। उनकी कुल संप​त्ति 3500 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी का नाम भी वंडर सीमेंट ही है।


बीकानेर के अमीर परिवार


यदि हम बीकानेर के अमीर परिवारों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर शिव रतन अग्रवाल और उनके परिवार का नाम है। इनकी कुल संपत्ति 14 हजार 800 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी का नाम बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल है।


किशनगढ़ के अमीर परिवार


किशनगढ़ के अमीर परिवारों में सुरेश पाटनी का नाम आता है। इनकी कुल संप​त्ति 3500 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी का नाम वंडर सीमेंट हैं।


उदयपुर के अमीर परिवार


उदयपुर के अमीर परिवारों में महेंद्र कुमार अग्रवाल और उनके परिवार का नाम आता है। इनकी कुल संप​त्ति 2500 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी का नाम जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स है। वहीं उदयपुर के अमीर परिवारों में क्षितिज मुर्दिया का नाम भी आता है। इनकी कुल संप​त्ति 1900 करोड़ रुपये है।

इनकी कंपनी का नाम इंदिरा आईवीएफ अस्पताल है। वहीं नितिज़ मुर्डिया भी इसी सूची में शामिल हैं। इनकी संपत्ति 1900 करोड़ रुपये है और इनकी कंपनी का नाम इंदिरा आईवीएफ अस्पताल ही है। पुरषोत्तम अग्रवाल और उनके परिवार की संप​त्ति की बात करें तो यह 1500 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी का नाम जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स है।

अजेन्द्र कुमार अग्रवाल और उनका परिवार जिनकी कुल संप​त्ति 1400 करोड़ रुपये है और इनकी कंपनी का नाम भी जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स है। उदयपुर के ही अमीर परिवारों में आशीष लोढ़ा का नाम भी आता है। इनकी कुल संप​त्ति 1300 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी का नाम भी इंदिरा आईवीएफ अस्पताल है।

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now