Punjab News: पेंशनधारकों को पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा, जानिए क्या हुआ ऐलान

By Times Now Media

Published On:

Follow Us
Punjab News
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Punjab News : पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों को पेंशन योजना में अधिक लचक दी है। वित्त विभाग ने ऐलान किया है कि अब एन.पी.एस. Tier-1 में सरकारी कर्मचारी अपनी पसंदीदा पेंशन फंड और निवेश पैटर्न चुन सकते हैं। सरकार द्वारा जारी नोटिफिरेशन में कहा गया है कि कर्मचारी किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्र के पेंशन फंड का चयन कर सकते हैं। यह विकल्प हर वर्ष एक बार बदला जा सकता है। यदि कर्मचारी ने कोई विकल्प नहीं चुना है तो डिफॉल्ट स्कीम लागू रहेगी।Punjab News

निवेश पैटर्न के विकल्प

डिफॉल्ट स्कीम : PFRDA द्वारा तय किए तरीके के अनुसार तीन सरकारी फंड मैनेजरों के जरिए निवेश 
स्कीम जी: 100% निवेश सरकारी बांड में।
एल. सी. 25: 25 प्रतिशत तक इक्विटी में- संभालू निवेशकों के लिए।
एल. सी. 50: 50 प्रतिशत तक इक्विटी में – थोड़ा अधिक मुनाफे की उम्मीद रखने वालों के लिए।Punjab News  

ऑनलाइन चयन प्रक्रिया

कर्मचारी अपने सी.आर.ओ. लॉगइन के जरिए ऑनलाइन चुनाव भी कर सकते हैं। यह चुनाव अपने आप प्रमाणित की जा सकती है। इसलिए नोडल दफ्तर की मंजूरी की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा यह भी कहा गया है कि अगर किसी कर्मचारी को अपने चुने गए विकल्प के कारण कम लाभ या हानि होती है तो उसनी स्वयं की जिम्मेदारी होगी। भविष्य में नई पेंशन योजना लागू होने की स्थिति में, डिफॉल्ट और वैकल्पिक योजना रिटर्न के बीच का अंतर कर्मचारी से वसूला जा सकता है।Punjab News

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now