जयपुर, 23 अप्रैल। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को अमानवीय कृत्य बताया है। उन्होंने कहा है कि यह मानवता के सिद्धांतों पर कायराना प्रहार है।
पहलगाम आतंकी हमला अमानवीय कृत्य- श्री देवनानी श्री देवनानी ने जयपुर के नीरज उधवानी सहित दिवंगतों की परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

श्री देवनानी ने कहा है कि इस कायराना हमले में जयपुर के श्री नीरज उधवानी सहित अनेक लोगों की मृत्यु पीड़ादायक है। इस हमले में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति श्री देवनानी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
श्री देवनानी ने कहा है कि आतंकवाद मानवता और भारतीय संस्कृति का विरोधी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएँ भारत बरदाश्त नहीं करेगा।
श्री देवनानी ने परिजनों से दूरभाष पर बात कर जताया दुख-
यह भी पढ़ें :- Sauchalay Yojana Registration: 12000 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए , यहां से करें आवेदन
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को स्वर्गीय नीरज उधवानी के चाचाजी श्री दिनेश से दूरभाष पर बात कर गहरा दुःख जताया। उन्होंने दिवंगत की आत्मशांति और शोक संतृप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।