Oppo Reno 10 Pro Plus: ओप्पो ने अपनी रेनो 10 सीरीज के तहत 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने फ्लैगशिपऔर मिड रेंज में इन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है.

oppo reno 10 pro plus .oppo,

Oppo Reno 10 Series Launched: चीनी मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने Reno 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने अपने स्मार्टफोन Oppo reno 10 व 10 Pro और 10 Pro Plus स्मार्टफोन को लॉन्च करदिये हैं. Oppo के इन फ़ोन को आप ओप्पो की ऑफिसियल वेबसाइट पर और इकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन खरीद पाएंगे. Oppo रेनो 10 स्मार्टफोन सीरीज में आपको 64MP का पोट्रेट कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और 100w का फास्ट चार्जर मिलेगा.

oppo reno 10 pro plus .oppo,
ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस ( Image Source : Twitter )

Oppo Reno 10 Price In India

कीमत की बात करें तो आप बता दे की Oppo reno 10 स्मार्टफोन की कीमत का अभी कंपनी ने खुलाशा नहीं किया है. अप्पो के इस स्मार्टफोन की प्राइस 20 जुलाई को कंपनी फ्लिपकार्ट पर रिवील करेगी.
Oppo reno 10 Pro की प्राइस रु.39,999 है और वही Oppo reno 10 Pro Plus की प्राइस रु.54,999 है. ओप्पो के इन दोनों फोन को आप 13 जुलाई से ऑनलाइन खरीद पाएंगे. अगर आप ओप्पो के इन स्मार्टफोन को SBI,HDFC, आईसीआईसीआई आदि बैंको के कार्ड की मदद से खरीदते हैं तो आपको इन स्मार्टफोन पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Top 5 ULLU Web Series : उल्लू एप की अब तक की सबसे हॉट एंड बोल्ड 5 वेब सीरीज़, जिसे देख आप हो जाएँगे पागल

स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 10 में कंपनी ने इन स्मार्टफोन में 6.74 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मार्टफोन में आप को 5000 एमएएच की बैटरी और इस स्माएर्टफोन को 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग साथ चार्ज कर पाएगे , एंड्रॉइड 13, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है,64MP का प्राइमरी कैमरा +32MP का पोट्रेट + 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है और साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है.

इसी तरह Oppo Reno 10 Pro स्मार्टफ़ोन में भी आप को 6.74 इंच की FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें Gorilla glass 5 का सपोर्ट दिया है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G, और एंड्रॉइड 13 मिलता है, 4600 एमएएच की बैटरी और 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, 50MP IMX890 OIS+32MP टेलीफ़ोटो IMX709 2X Zoom और साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा.

Oppo Reno 10 Pro Plus स्मार्टफोन में 6.74 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है, ये स्मार्टफ़ोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर साथ आता है ,साथ इस स्मार्टफोन में आप को 4700 एमएएच की बैटरी मिलती है और यह स्मार्टफोन 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, एंड्रॉइड 13, 50MP IMX890 OIS+ 64MP 3X ऑप्टिकल ज़ूम+ 8MP IMX355 अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है. फ्रंट में डेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया हुआ है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें TimesNowMedia.Com पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट टाइम्स नाउ मीडिया पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत,टेक न्यूज़ से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: TimesNowMedia

विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here

अपने शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट

अभी ज्वाइन करे WhatsaapJoin Now
अभी ज्वाइन करे TelegramJoin Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here