नई दिल्ली।: Oppo के द्वारा पेश की जाने वाली रेनो 12 सीरीज इन दिनों बहुत चर्चा में बने हुऐ है क्योकि इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का खुलासा कपंनी की तरफ से कर दिया गया है। 23 मई को चीन बजार में लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट मे- रेनो 12 और रेनो 12 प्रो के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद ही यह भारतये बजार में लॉन्च किया जाएगा।
Oppo Reno 12 के फीचर्स
Oppo Reno 12 के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8250 वाला देखने को मिलता। वही इस के Pro वेरिएंट में इसकी डाइमेंसिटी 9200+ देखने को मिल सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.7 इंच की 1.5K डिस्प्ले के साथ आति है। जो120Hz को रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
Oppo Reno 12 का कैमरा
ओप्पो रेनो 12 के कैमरे के बारे में बात करें तो दोनों में ही 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ देखने को मिल सकते हैं।
Table of Contents
Oppo Reno 12 Pro की बैटरी
Oppo Reno 12 की बैटरी बैकप के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में आप को 5,000mAh की बैटरी देखने मिलती है जो की 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- Ring Road: अब दिल्ली के बाहर यूपी‑हरियाणा तक पहुंचेगी तीसरी रिंग रोड, लागत ₹10.85 हजार करोड़
- Electricity Smart Meter: स्मार्ट मीटर की बड़ी गड़बड़ी! खाली घर को भेजा ₹1.26 लाख का बिल
- Punjab News: सिर्फ 6 रुपए और मजदूर बन गया लखपति, चंद घंटे में बदली तक़दीर
- IRCTC लाया दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा: 28 जुलाई से शुरू—जानें यात्रा डिटेल
- Haryana New Scheme: हरियाणा में कल से लागू होगी नई योजना, आम जनता को मिलेगा सीधा फायदा