Sadulpur Churu में ट्रेन के आगे आने से एक वक्ति की मौत हो गई

Sadulpur Churu में ट्रेन के आगे आने से एक वक्ति की मौत हो गई
Sadulpur Churu में ट्रेन के आगे आने से एक वक्ति की मौत हो गई

राजगढ़ सादुलपुर के रेलवे स्टेशन पर 29 फरवरी की शाम को जोधपुर सराय रोहिल्ला ट्रेन के आगे आकर एक व्यक्ति कट गया, उसकी तत्काल मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह व्यक्ति अचानक ट्रेन के आगे कूद गया। मृतक झुंझुनूं जिले के खोरी (टमकोर) गांव का करीब 45 वर्षीय सुभाष बताया गया है।


सूचना मिलते ही जीआरपी के थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह और सहयोगी स्टाफ मनजीत सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को राजगढ़ के राजकीय रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर जीआरपी ने उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दे दी है। मृतक का पोस्टमार्टम 1 मार्च को सुबह होगा।