Parthala Flyover: क्या 4 दिन में खुल जाएगा ये नोएडा का पर्थला फ्लाईओवर? जाने कैसी है तैयारी

By
On:
Follow Us

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोग Parthala Flyover खुलने के इंतजार में हैं। कुछ दिन पहले ही अधिकारियों के हवाले से पता चला था कि काम 10 जून तक काम निपटा लिया जाएगा और 13 जून तक इसे जनता के लिए खोलने की तैयारीकर रहे है।

12 या 13 जून कब तक खुलेगा Parthala Flyover?
संभावना जताई जा रही है कि नोएडा का Parthala Flyover 13 जून तक खोला जासकता है। तैयारी भी पूरी ही समझ लीजिए। हालांकि 1-2 दिन की देरी होने की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता। अधिकारी अभी कुछ भी स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं हैं।

Parthala Flyover का हाल
अभी दोनों तरफ से रास्ता रोका हुआ है और सड़क को दुरुस्त किया जारहा है।
ब्रिज का काम पूरा होने के बाद सड़क के काम को फिनिश किया जा रहा है। दो तीन दिन से रोड रोलर चल रहे हैं।

ब्रिज के नीचे गोलचक्कर को भी तैयार किया जा रहा है। साथ ही सड़क पक्की बन गई है। ब्रिज के काम से जुड़े लोग आ जा रहे हैं।

हां, सेक्टर 52 मेट्रो की तरफ से आने जाने वाले लोग इतना ऊब चुके हैं कि अब और इंतजार नहीं हो रहा। कुछ बाइक वाले बिना उद्घाटन हुए ही बच-बच कर उधर से आने जाने लगे हैं।

अभी पर्थला चौक पर ट्रैफिक की परेशानी को दूर करने के लिए पुलिस के जवानो को लगया गया हैं।
अभी पुल के नीचे गोलचक्कर का सामान हटा नहीं है। कंस्ट्रक्शन मटैरियल अभी वहां जमा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह से सड़क बनने लगी है, अगले 1-2 दिन में साफ-सफाई हो सकती है।

सड़क पक्की, पर रोका जा रहा
पुल के नीचे सड़क बन गई है। 8 जून को कुछ देर के लिए ब्रेकर हटाए गए तो कुछ बाइक वाले उधर से ही आने जाने लगे। बाद में ब्रेकर फिर से लगा दिया गया।\

अपने आस पास की ताज़ा खबरों के लिए हमसे जुड़े और पाए रोजाना ताज़ा खबरे सिर्फ टाइम्स नाउ मीडिया पर अभी फॉलो करे हमे Socal Media

FacebookClick Here
TelegramClick Here
YouTubeClick Here
TwitterClick Here
Share now

Rakshit Khyalia

Tech News

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment