New Rules 1 September 2025: गैस सिलिंडर-Credit Card से लेकर चांदी तक आज से होंगे कई बड़े बदलाव, आम आदमी पर सीधा होगा असर

By Rakshit

Published On:

Follow Us
New Rules 1 September 2025
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

New Rules 1 September 2025: आज क्या-क्या बदल गया? :  1 सितंबर (New Rules 1 September 2025) यानी आज से देशभर में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इनके बारे में आम आदमी का जानना जरूरी है। ये महीना इसलिए भी खास रहने वाला है क्योंकि 3 सितंबर से जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में जीएसटी कटौती (GST Rate Cut) को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

1 सितंबर यानी आज से चांदी में हॉलमार्क लगाया जाएगा। जैसे सोने की शुद्धता को जांचने के लिए हॉलमार्क का उपयोग किया जाता है। ऐसे ही अब चांदी की शुद्धता हॉलमार्क के जरिए पहचानी जाएगी। ग्राहक हॉलमार्क देख चांदी की शुद्धता की आसानी से जांच कर सकते हैं

हर महीने की पहली तारीख को गैस एजेंसी द्वारा  LPG के दामों में  बदलाव किया जाता है। ये बदलाव 14 किलो और 19 किलो सिलेंडर में होता है। एक बार फिर गैस एजेंसी की ओर से सिलेंडर के दाम घटाए गए है। हालांकि इस बार भी कटौती 19 किलो वाले सिलेंडर में हुई है।New Rules 1 September 2025

New Rules 1 September 2025

शहरपिछले महीने के दामआज के दाम
दिल्ली₹1631.5₹1580
कोलकाता₹1734.50₹1684
मुंबई₹1582.50₹1531
चेन्नई₹1789₹1738

14.2 किलो वाले सिलेंडर में बदलाव

शहरआज की कीमत
दिल्ली₹853
कोलकाता₹879
मुंबई₹852.50
चेन्नई₹868.50

अगर आपके पास एसबीआई ( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) का क्रेडिट कार्ड है, तो आपके लिए ये काम की खबर होने वाली है। एसबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड और लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट होल्डर्स को डिजिटल गेमिंग और सरकारी पोर्टल के पेमेंट पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा। इन दोनों को ही रिवॉर्ड प्वाइंट की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

22 अगस्त देर रात सरकार की ओर से एलान हुआ कि जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होगी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। ये बैठक GST Cut की वजह से भी खास रहने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब जीएसटी के तहत चार टैक्स स्लैब की जगह दो टैक्स स्लैब (5% और 12%) आएंगे। इसका सीधा लाभ आम आदमी को मिलने वाला है।

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now