New Railway Line: यूपी से बिहार सफर करना होगा बिल्कुल आसान, रेलवे ने दिया ये बड़ा तोहफा

By Rakshit

Published On:

Follow Us
New Railway Line: यूपी से बिहार सफर करना होगा बिल्कुल आसान, रेलवे ने दिया ये बड़ा तोहफा
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

New Railway Line: यूपी से बिहार सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पटना तक सफर करना अब बिल्कुल आसान होने वाला है। अब ट्रेनें घंटों लेट नहीं होंगी क्योंकि रेलवे ने दोनों राज्यों को बड़ा तोहफा दिया है। 

यातायात का दबाव

जानकारी के मुताबिक, झाझा से DDU के बीच रोजाना 280 से 292 ट्रेनें चल रही हैं, जो केवल दो लाइनों के हिसाब से काफी अधिक है। New Railway Line

Success Story: इंजीनियरिंग से IAS तक का सफर, ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल बनी महिला अफसर

अधिक प्रभाव

मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे को त्योहारों और विशेष अवसरों पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते अतिरिक्त स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलानी पड़ती हैं, जिससे ट्रैक पर दबाव और बढ़ जाता है। New Railway Line

लाइन की आवश्यकता

जानकारी के मुताबिक, मौजूदा दो लाइनों पर अत्यधिक ट्रैफिक के कारण ट्रेनों की समय सारणी भी प्रभावित हो रही है। तीसरी और चौथी लाइन से ट्रेनों की गति और संचालन क्षमता में सुधार होगा। इतना ही नहीं यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। New Railway Line

कितना होगा खर्च?

मिली जानकारी के अनुसार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से झाझा तक तीसरी और चौथी लाइन परियोजना पर लगभग 17 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। New Railway Line

चार लाइनें

जानकारी के मुताबिक, इस खंड में तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण होगा, जिससे इस मार्ग पर मालगाड़ियों और यात्री गाड़ियों का अलग-अलग संचालन आसान हो सकेगा।

तीसरी लाइन

इस हिस्से में सिर्फ तीसरी रेल लाइन बिछाई जाएगी। यह सेक्शन यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और अतिरिक्त लाइन से गाड़ियों का दबाव कम होगा। New Railway Line

विकास

जानकारी के मुताबिक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पटना तक तीसरी और चौथी लाइन बनेगी। राजेंद्रनगर से फतुहा के बीच तीसरी लाइन और नेऊरा-जटडुमरी-दनियावां से फतुहा तक चौथी लाइन जोड़ी जाएगी। New Railway Line

दबाव कम होगा

मिली जानकारी के अनुसार, तीसरी और चौथी लाइन से ट्रेन आवागमन में लचीलापन बढ़ेगा। मालगाड़ियों को प्राथमिकता देने के कारण यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं होंगी और दोनों का संचालन बेहतर तरीके से हो सकेगा। 

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now