जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जिला निष्पादन समिति की बैठक, जिला स्वास्थ्य समिति व आईसीडीएस की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, एडीएम श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद, जिला कलक्टर ने कहा- विद्यार्थियों में पुस्तक अध्ययन की आदत का करें विकास, स्कूल के आखिरी दिन अनुपयोगी सामान को लेकर कलेक्शन ड्राइव चलाएं
चूरू, 23 अप्रैल। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बुधवार को डीओआईटी वीसी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आवश्यक सेवाओं की चर्चा कर समुचित निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि अधिकारी हीट वेव को लेकर प्रबंधन करें और समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। गर्मियों के दौरान पेयजल व बिजली आपूर्ति व्यवस्थाएं देखें तथा किसी प्रकार की समस्याएं सामने आने पर दुरूस्त करवाएं। शहरी क्षेत्रों में हीट वेव के दौरान ग्रीन शेड, पानी छिड़काव, प्याऊ लगवाने आदि की व्यवस्थाएं करें ताकि आमजन को राहत मिले।

उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों व तहसीलदार को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समस्याएं न आएं, इसके लिए सभी कंट्रोल रूम, पंप हैड आदि का निरीक्षण करें तथा अवैध कनेक्शन की शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही करें। कंटीजेंसी के दौरान करवाए जाने वाले कार्यों को स्पीड- अप करें तथा यथाशीघ्र पूरें करवाएं।
उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को रास्ता खोलो अभियान को लेकर निर्देश दिए कि मिशन मोड में काम करते हुए अपेक्षित कार्रवाई करें तथा साप्ताहिक रूप से विशेष दिन आदि निर्धारित करते हुए रास्ता खोलने के प्रकरणों को निस्तारित करें। इसी के साथ ऑनलाइन नामांतकरण, सीमाझान व खाता विभाजन के लंबित आवेदनों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण करें। बजट घोषणाओं में भू- आवंटन के प्रकरणों को त्वरितता से पूरा करें।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ई-फाइल पेंडेंसी समाप्त करें तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए जिला रैंकिंग में सुधार करें। इसी के साथ सभी अधिकारी आई गॉट कर्मयोगी पोर्टल पर विभिन्न कोर्सज में इनरोल करते हुए पूरा करें।
बैठक में उन्होंने पेयजल कनेक्शन व शौचालयविहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालय में प्रवेशोत्सव, रात्रि चौपाल, जिला स्तरीय जनसुनवाई, शिक्षा, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा योजना, हरियालो राजस्थान अभियान, लाइट्स पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें :- Sauchalay Yojana Registration: 12000 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए , यहां से करें आवेदन
इस दौरान एडीएम श्वेता कोचर, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, तहसीलदार अशोक गोरा, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीएसओ साक्षी पुरी, कृषि संयुक्त निदेशक मुकेश माथुर, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, आईसीडीएस डीडी नरेन्द्र सिंह राठौड़, सीपीओ भागचंद खारिया, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार सहित वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
जिला निष्पादन समिति की बैठक में दिए निर्देश
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला निष्पादन समिति की बैठक में विद्यालय विकास से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में संसाधनों के विकास के साथ उच्च शैक्षणिक स्तर के लिए काम करें। बच्चों में अध्ययन आदतों का विकास करें। इस दिशा में ग्रीष्म अवकाश के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी को 2-2 किताबें जारी करें तथा अवकाश के बाद उनसे समीक्षा लिखवाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में इस सत्र के अंतिम कार्य दिवस के दिन कलेक्शन ड्राइव चलाते हुए अनुपयोगी सामान एकत्रित करें ताकि जरूरतमंद के काम आ सके। बच्चे अनुपयोगी कपड़े, खिलौने, किताबें आदि विद्यालय में जमा करवाएं ताकि उनमें नैतिक गुणों का भी संचार हो व जरूरतमंद का सहयोग करने में उपयोगी साबित हो।
उन्होंने शिक्षा विभाग की जिला रैंकिंग में चूरू के प्रथम रहने पर अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए शैक्षिक उन्नयन की दिशा में और अधिक सक्रिय प्रयास करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अटल टिंकरिंग लैब का समुचित उपयोग हो। लैब के लिए पाठ्यक्रम तैयार कर भिजवाया जा रहा है। विद्यार्थियों के विचारों को समुचित मंच प्रदान करते हुए स्टार्टअप्स के बारे में जानकारी दें। इसी के साथ उन्हें आई स्टार्ट इन्क्यूबेशन सेंटर से जोड़ें।
जिला स्वास्थ्य समिति व आईसीडीएस की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जिला कलक्टर सुराणा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मियों के दौरान सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक, प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। अस्पतालों में दवा उपलब्धता, जांच तथा कूलर-पंखों की स्थिति आदि देखें व समुचित प्रबंधन करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएं।
उन्होंने कहा कि आईसीडीएस व चिकित्सा अधिकारियों के समुचित समन्वय से ब्लॉक स्तर पर सभी बैठकें आयोजित की जाएं। चिकित्सा विभाग व आईसीडीएस के समन्वय से बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं व पोषण पर विशेष फोकस करें।