चूरू के निकट रतनगढ़ तहसील में सोमवार दोपहर को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना तुरंत स्टेशन अधीक्षक को दी। सूचना के आधार पर रतनगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को जालान अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया। जहां पर शव के पहचान के प्रयास किया जा रहा हैं चेहरे से पहचान होना मुश्किल हैं पास मे मिली बाइक के सहारे मर्तक का पता लगाया जा रहा हैं
ट्रेन की चपेट में आने
थानाधिकारी सुभाष जी बिजारणिंया ने बताया कि मेगा हाईवे पर सुजानगढ़ रेलवे पुलिया पर बीकानेर से रतनगढ़ आ रही ट्रेन की चपेट में व्यक्ति आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगो के कहने के अनुसार ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन उस समय तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर काफी मात्रा मे लोगों की भीड़ इकठा हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने शव को रेलवे ट्रेक से उठाकर मॉर्चरी में भिजवाया गया। जहा पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई । मौके पर पुलिस को एक बाइक भी मिली है। पुलिस द्वारा मिली बाइक के नंबर की डिटेल के आधार पर भी शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। कुछ समय के बाद ट्रेन को उस जगह से हरि झंडी दिखाकर रवाना कर दिया था
- राजगढ़ सादुलपुर में 21 जुलाई को उन खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया
- Bold Web Series 2024 : 5 वेब सीरीज़ जिन्हें परिवार के साथ ना ही देखे
- राजगढ़ सादुलपुर में महिलाओं के फर्जी खाते खोल लाखों रुपए का लेनदेन
- पिलानी में 35 लाख की चोरी, सब्जी व्यापारी के घर चोरी, बेहोश करने वाला केमिकल किया इस्तेमाल
- अगले 3 घंटों में भारी बारिश, बहुत तेज हवाएं और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।