LPG Price Cut: नए महीने की पहली सुबह फिर गिरी गैस सिलेंडर की कीमतें,  इतने रूपए हो गया दाम.. जानें नया रेट

By Rakshit

Published On:

Follow Us
LPG Price Cut
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

LPG Price Cut 1 September 2025:तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में एक बार फिर कटौती की है। इस बार 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कमी की गई है।

 सितंबर का महीना ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है। खासकर उन लोगों के लिए जो होटलों, रेस्टोरेंट्स या अन्य व्यावसायिक कामों में LPG सिलेंडर का उपयोग करते हैं।

इसके बाद अब दिल्ली में इस सिलेंडर की नई कीमत 1580 रुपये तय की गई है, जो कि पहले 1631.50 रुपये थी। यह नई दर आज, 1 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी है।

हालांकि, आम घरेलू उपभोक्ताओं को इस बार कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।LPG Price Cut

अगर इस साल की बात करें, तो कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में जनवरी से लगातार राहत मिलती आ रही है—सिर्फ मार्च महीने को छोड़कर।

LPG Price Cut

  • जनवरी 2025 में 14.50 रुपये की कटौती हुई थी।
  • फरवरी में 7 रुपये कम हुए।
  • मार्च में हालांकि 6 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी।
  • इसके बाद अप्रैल में 41 रुपये की बड़ी कटौती हुई।
  • मई में 14 रुपये और जून में 24 रुपये की कटौती की गई।
  • जुलाई में ग्राहकों को सबसे बड़ी राहत मिली, जब दाम 58.50 रुपये घटा दिए गए।
  • अगस्त में भी 33.50 रुपये की कमी की गई थी। और अब सितंबर की शुरुआत एक और राहत के साथ हुई है।

 
कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतें वैश्विक बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों, मुद्रा विनिमय दर और टैक्स स्ट्रक्चर जैसे कई कारकों पर निर्भर करती हैं। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को इन दरों की समीक्षा करती हैं और फिर बदलाव करती हैं।

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now