KTM Duke 250 के लिए नहीं देने लाखों, अब इतनी कम कीमत में शोरूम से खरीदें बाइक
By Rakshit
Published On:

KTM Duke 250 Finance Plan 2023: केटीएम ने अभी हाल ही में अपनी नई ड्यूक 250 को लांच करदी है। यह बाइक देखने के मामले में आपको पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव लगती है। वहीं इसके फीचर्स में तो थोड़े बहुत ही अपडेट किए गए हैं। पर आज भी कई लोगों के सामने इस की कीमत को लेकर के लोगो के सामने एक समस्या बनी हुई है। इस की कीमत बहुत ज्यादा है कि लोग उसे खरीदने से डरते हैं।
लेकिन इस का भी उपाय ले आए आज हम आप भी इस को कम क़ीमत में खरीद सकते हैं। आप चाहे हो तो फाइनेंस बैंक का भीं सहारा सके हो और इसे बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर आसकते हैं। इस के और भी कई फायदे होंगे जैसा कि आप का एक बार में बहुत ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे। अगर आपकी बाइक को कुछ भी होजाता है तो इस की भी पूरी जिम्मेदारी बैंक लेता है।

Table of Contents
KTM Duke 250 स्पेसिफिकेशन
KTM Duke 250 में हमे 249 सीसी का एक दमदार इंजन मिलता है। यह इंजन 31 पीएस का पावर और 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क ,जनरेट करता है। इस पावर के साथ में यह बाइक बहुत ज्यादा तेज स्पीड में दौड़ती है। यही कारण है कि आजकल के लोगे इसे बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। अगर बात करें इस के फीचर्स की करे तो इस में आप को ब्लूटूथ, नेवीगेशन के साथ साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी इस में आती है।
Table of Contents
KTM Duke 250 की आसान किस्तें
केटीएम ड्यूक 250 की एक्स शोरूम की कीमत 2,49,000 है और इस में कई और चार्ज को मिलाकर दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत करीब 2,70,000 टोटल कीमत हो जाती है। इस में आप को 19120 का आरटीओ का भी चार्ज लगता है और साथ में 12709 रुपए का इंश्योरेंस का भी चार्ज को जोड़ा जाता है। इस बाइक को आप लेने की सोच रहे हो तो और आप मिनिमम डाउन पेमेंट पर यानी की 10% पर भी खरीदते हो तो आपको सिर्फ 27 हजार रुपए ही देनी पड़ते है। इस के बाद में इस की मासिक किस्त के रूप में इस के सारे के सारे पैसे चुका सकते हैं।
KTM Duke 250
अगर आप इस की किस्त 12 को महीने तक चलाते हैं तो आपको हर महीने 21402 रुपए का पेमेंट करना होता है। इस पर आप के 12995 का ब्याज बनता है। अगर आप इस की किस्तों को 24 महीने की करवाते है तो आपको हर महीने में करीब 11218 रुपए की EMI देनी होगी और ऐसे में आपका ब्याज 25403 रुपए का बनता है ।
इस के बाद में बात करें अगर आप इस को 36 महीने की EMI करवाते है यानी की आप 3 साल तक का प्लेन लेते हो। तो आप को हर महीने में 7833 रुपए का EMI देनी होती है और ऐसे में आप की किस्त बढ़कर के 38159 की हो होजाती है । आप अपने प्लान के हिसाब से किसी भी प्लान को चुन सकते हैं।
- Lado Lakshmi Yojana 2025 : हरियाणा की महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये, जानें कब आएगी पहली किस्त
- Haryana: इस रूट पर जल्द शुरू होगी नई रेलवे लाइन, हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी
- Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में बारिश की चेतावनी! देखें आज का मौसम पूर्वानुमान
- School Holiday: इस राज्य में 3 दिन स्कूल रहेंगे बंद, ये बड़ी वजह आई सामने ?
- सिर्फ इनको मिलेगा फ्री गेहूं, चावल, नमक, बाजरा, राशन कार्ड की ग्रामीण लिस्ट जारी Ration Card Gramin List