बिलकुल! नीचे आपको उस आर्टिकल का सरल भाषा में, कॉपीफ्री वर्शन मिल रहा है — जो गूगल डिस्कवर के लिए एकदम उपयुक्त है। साथ ही एक आकर्षक और चटपटा टाइटल भी दिया गया है जो क्लिक को बढ़ावा देगा।
राजस्थान: जैसलमेर को मिलेगी 30 नई सड़कों की सौगात, गांवों तक पहुंचेगी पक्की सड़कें
जैसलमेर जिले के गांवों को अब पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में 30 नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। ये फैसला जिला परिषद की विशेष बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी ने की।
बैठक में विधायक छोटूसिंह भाटी, प्रधान तनसिंह सोढ़ा, नगर परिषद अध्यक्ष रसाल कंवर समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
250 से ज्यादा आबादी वाले गांवों को मिलेगा फायदा
शहीदों के नाम होंगी शहर की प्रमुख सड़कें अध्यक्षता में कमेटी ने दी हरी झंडी
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एसएन वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत उन ढाणियों (छोटे गांवों) को जोड़ा जाएगा, जहां की आबादी 250 या उससे ज्यादा है।
कहां-कहां बनेंगी सड़कें?
- जैसलमेर पंचायत समिति क्षेत्र में 2 सड़कें (9.25 किमी)
- मोहनगढ़ में 1 सड़क (6 किमी)
- सम क्षेत्र में 3 सड़कें (9.2 किमी)
- फतेहगढ़ में 6 सड़कें (29 किमी)
- सांकड़ा में 7 सड़कें (29.03 किमी)
- भणियाणा में 11 सड़कें (23.02 किमी)
सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में विधायक ने जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों की समस्याएं भी जानीं और समाधान का आश्वासन दिया।
विधवा महिला लोन योजना हरियाणा 2025: 3 लाख रुपये तक का लोन , जानें पात्रता व आवेदन प्रक्रिया