Honor X50 GT Launch Date in India: ऑनर स्मार्टफोन, यूजर्स के लिए आई एक बड़ी खुशखबरी! कंपनी ने अपना नया 5G स्मार्टफोन, Honor X50 GT को हाल ही में चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। और जल्दी ही ये स्मार्टफोन, भारतीय मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है। अगर आप भी एक Honor स्मार्टफोन, यूजर्स हैं। और इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी चाहते हैं। तो बने रहिए हमारे इस लेख के अंत तक आज के इस लेख में आपको Honor X50 GT Launch Date in India के बारे में और इस स्मार्ट फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी मिल जायेगा।
Honor X50 GT Launch Date in India
Honor का ये नया 5G फोन, अभी सिर्फ चीनी मार्केट में ही किया गया है। हाला की ख़बरो की माने तो ये स्मार्टफोन, जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है। जानीमानी टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles की रिर्पोट माने तो ये स्मार्टफोन, फरवरी 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
Honor X50 GT Specification
Honor X50 GT एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ में चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। इस मोबाईल फोन में सबसे बडी खासियत है इस स्मार्टफोन का कैमरा है। Honor X50 GT में 64 MP का तगड़ा वाला कैमरा दिया गया है। और भी कई शानदार फीचर उपलब्ध हैं। जिन्हें आप नीचे दी हुई टेबल में पढ़ सकते हैं।
Honor X50 GT Display
Honor X50 GT स्मार्टफोन में डिस्पले की बात करें। तो इस स्मार्टफोन, में आप को 6.78 इंच की बड़ी साइज में OLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल जाएगी। इस में रेजोल्यूशन साइज 1080×2388 पिक्सल दिया हुआ है। और पिक्सल डेंसिटी की बात करे तो इस में (387 PPI) का इसके अलावा इस में 120 Hz रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। साथ ही Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन दिया हुआ है।
Honor X50 GT Camera
Honor के इस नए स्मार्टफोन में, Honor X50 GT में कैमरा भी आपको बहुत अच्छा मिल रहा है। इस स्मार्टफोन, में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है। जिसमें 64 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2 MP का मैक्रो कैमरा और 2 MP का Depth का आप को कैमरा देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा भी एलईडी फ्लैशलाइट भी है इस स्मार्टफोन में दी हुईं है। प्राइमरी कैमरे की मदद से 3840×2160 fps पर आप एक अच्छी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। और आगे की ओर 16 MP सेल्फी कैमरा भी दिया हुआ है। जिसमें आप Full HD @30 fps पर अच्छी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
Honor X50 GT Processor
इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें। तो इस स्मार्टफोन, में आपको Qualcomm का बहुत तगड़ा वाला प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 दिया हुआ है। ये प्रोसेसर एक अच्छा और एक पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है। इस स्मार्टफोन, में आप हैवी गेमिंग का मजा ले सकते हैं। गेमिंग के टाइम ये स्मार्टफोन, हैंग या गर्म बिलकुल भी नहीं होगा। ये लेटेस्ट 5G प्रोसेसर है।
Honor X50 GT Battery & Charger
Honor के इस जबर्दस्त 5G स्मार्टफोन, में बैटरी लाइफ भी बहुत अच्छा खासा मिल रहा है। इस स्मार्टफोन, में आपको 5800 mAh की बड़ी बैटरी लाइफ देखने को मिल जायगी। और चार्ज के लिए इस फोन में 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया हुआ है। इस फोन को 0% से लेकर के 100% तक फुल चार्ज होने में करीब 35 मिनट से लेकर 45 मिनट तक का टाइम लगता है। ये स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 8 घंटे से लेकर के 9 घंटे तक इस फोन, को आराम से यूज कर सकते हैं।
Honor X50 GT Price in India
Honor X50 GT के कीमतों के बारे में बात करें तो। ये स्मार्टफोन अभी चीनी मार्केट में लॉन्च हुआ है। चीनी मार्केट में इस की कीमत लगभग CN¥ 2,199 है। अगर ये स्मार्टफोन ,भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ। तो इसकी कीमत लगभग 25,600 रुपए हो सकता है।