Special Train :श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरु की स्पेशल ट्रेन, जानें किस दिन से दौड़ेगी

By Mukesh Kumar

Published On:

Follow Us
Special Train Jodhpur to Ramdevra
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Special Train Jodhpur to Ramdevra : बाबा रामदेव के भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने 6 जून को जोधपुर और रामदेवरा के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन जोधपुर से 10:50 p.m. पर प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।

Special Train Jodhpur to Ramdevra : लोकप्रिय देवता बाबा रामदेव में लोगों की गहरी आस्था और विश्वास के कारण, रामदेवरा में स्थित मंदिर के दर्शन के लिए हर साल देश भर से मीलों की लंबी यात्रा करते हैं। इस विश्वास को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक विशेष पहल की है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 6 जून को जोधपुर और रामदेवरा के बीच यात्रा के लिए बिना आरक्षण के एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

Haryanvi Song: Sapna Choudhary का जबरदस्त डांस “मिनिस्टर” गाने पर मचाया दमका है।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि रामदेवरा मंदिर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार, 6 जून को एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

जानें ट्रेन का टाइम टेबल

ट्रेन संख्या 04833 (जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल) तीन दिन पहले जोधपुर में 10:50 a.m. और 2:30 p.m.

ट्रेन संख्या 04834 (रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल) सुबह के तीन बजे रामदेव से 3:20 बजे और जोधपुर से 7:15 p.m.

Special Train Jodhpur to Ramdevra

मार्ग पर मुख्य पड़ावों में रायका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, ओसियान, मारवाड़ लोहावत, फलोदी जंक्शन और पोखरण शामिल हैं। यह ट्रेन 184 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और यात्रियों को सीधी यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। Special Train Jodhpur to Ramdevra

ट्रेन यहीं रुकेगी।

यह ट्रेन रायकाबाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, ओसियान, मारवाड़ लोहावत और फलोदी स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं

यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित है, जिससे श्रद्धालु बिना आरक्षण के यात्रा कर सकते हैं। टिकट की कीमत सस्ती रखी गई है ताकि सभी वर्गों के लोग इसका लाभ उठा सकें। ट्रेन में अधिक संख्या में सामान्य डिब्बे भीड़ को नियंत्रित करेंगे। Special Train Jodhpur to Ramdevra

Auto Sweep Facility: इस योजना में मिलेगा FD जैसा तगड़ा ब्याज, सेविंग्स अकाउंट की तरह उठा सकेंगें ये फायदे 

Haryanvi Song: Sapna Choudhary का जबरदस्त डांस “मिनिस्टर” गाने पर मचाया दमका है।

Haryana Weather : हरियाणा में गर्मी से मिलेगी राहत, आज इन 15 जिलों में होगी जोरदार बारिश!

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now