Rajasthan News: चूरू में बनेगी पांच नई पंचायत समितियां और 153 नई ग्राम पंचायतें, प्रस्ताव हुआ जारी

By Mukesh Kumar

Published On:

Follow Us
Rajasthan News
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन प्रस्ताव के तहत चुरू जिले में पंचायत समितियां में बड़ा उलटफेर किया गया है। प्रदेश के चुरू जिले में अब आपको सात की जगह 12 पंचायत समिति नजर आएंगी। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन हेतु प्रस्ताव का प्रकाशन कर दिया गया है। पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन प्रस्ताव के तहत प्रदेश के चुरू जिले में 5 नई पंचायत समितियां के गठन की घोषणा की गई है।

Panchayat 4

नई पंचायत समितियां के गठन के बाद अब चुरू जिले में सात से बढ़कर 12 पंचायत समितियां हो गई हैं। इसके अलावा चुरू जिले में 153 नई ग्राम पंचायतें भी बनाई जाएगी। नई ग्राम पंचायतों के गठन के बाद जिले में कुल 457 ग्राम पंचायतें हो जाएंगी।

Rajasthan News नई पंचायत समितियां का गठन के बाद इन पंचायत समितियों का बदल जाएगा क्षेत्र

चुरू जिले में नई पंचायत समितियों के गठन के बाद कई पंचायत समितियों का क्षेत्र बदल जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंचायती राज संस्थाओं में फेरबदल के बाद ग्राम पंचायतों की संख्या के आधार पर चुरू जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति राजगढ़ का क्षेत्र बदल जाएगा। 

राजगढ़ पंचायत समिति में कुल 68 ग्राम पंचायत आती हैं। नए प्रस्ताव के तहत राजगढ़ पंचायत समिति से चांदगोठी नई पंचायत समिति बनाई गई है। ज्ञात हो कि राजगढ़ से सिद्धमुख पंचायत समिति को पहले ही बना दिया गया था। राजगढ़ के अलावा सरदारशहर पंचायत समिति से भानीपुरा और सरदारशहर पूर्व के रूप में नई पंचायत समिति बनाई गई हैं। 

पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन प्रस्ताव में रतनगढ़, सुजानगढ़ और बीदासर पंचायत समितियों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इनको पहले की तरह ही रखा गया है।  हालांकि इन पंचायत समितियां में ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ में 51 ग्राम पंचायत, रतनगढ़ में अब 57 ग्राम पंचायत, तथा बीदासर में 43 ग्राम पंचायत हो गई हैं।

6 मई 2025 तक कर सकेंगे आपत्ति या सुझाव दर्ज

चुरू जिले में पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन प्रस्ताव के तहत किए गए बदलाव में 6 मई 2025 तक आपत्ति या सुझाव दर्ज किया जा सकते हैं
 पुनर्गठन प्रस्ताव के प्रकाशन के बाद 6 मई तक मिलने वाले आपत्ति और सुझावों का 13 मई तक निस्तारण किया जाएगा। आपत्ति और सुझावों पर अनुमोदन करने के बाद इसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

चुरू जिले को नई पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के गठन हेतु मिली है विशेष छूट

राजस्थान प्रदेश के चुरू जिले को नई पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के गठन हेतु विशेष छूट दी गई है। आपको बता दें कि 
पुनर्गठन के नियमों के अनुसार 25 पंचायतों पर 1 पंचायत समिति बनाने का प्रावधान है और न्यूनतम 2 हजार की जनसंख्या पर एक ग्राम पंचायत का गठन किया जा सकता है। लेकिन चूरू जिला मरूस्थली जिलों में शामिल होने के कारण पुनर्गठन के नियमों में विशेष छूट के तहत जिले में 20 पंचायतों पर  एक पंचायत समिति का गठन और 1600 की जनसंख्या पर एक ग्राम पंचायत का गठन किया जा सकता है। 

हालांकि प्रस्ताव में  अपवाद के तौर पर सबसे कम जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत दांदू को भी शामिल किया गया है। दांदू की जनसंख्या जनगणना के अनुसार वर्तमान में 1600 से कम 1512 ही है।

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now