Festive Season Business: दीपावली के इस मौके पर इस बिजनेस से आप कमा लें 3 लाख तक

By Rakshit

Published On:

Follow Us
Festive Season Business: दीपावली के इस मौके पर इस बिजनेस से आप कमा लें 3 लाख तक

Festive Season Business : भारत में इस अब त्योहारों का सीजन शुरू होजाएगा और जल्द ही नवरात्रि भी आने वाली है। इसके बाद दशहरा आजा जाएगा फिर दीवाली आने वाली है इन त्योहारों के मोको पर पैसा कमाने का अच्छा ये एक मौका है। खास कर उन लोग के लिए जो घर पर फालतू बैठे रहते हैं दीपावली के सीजन में इन बिजनेस से आप काम कर के 3 से 5 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं। इसके लिए हम आज आप सब केलिए एक अच्छा और स्पेशल बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। जो दिवाली के इस मौके पर आपकी तिजोरी को भर देगा।

Festive Season Business : दीपावली का त्योहार तो भारत में बहुत ही खास माहौल और उत्साह के साथ में मनाया जाता है। इस मौके पर सभी लोग पैसा खर्च करने की भावना से बाजारों में जाते हैं, क्योंकि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का इन त्योहार में बहुत खास महत्व होता है। इस समय, बहुतसी चीजें खरीदी जाती हैं, जिनमें डिजाइनर मोमबत्तियों और दीपक का महत्वपूर्ण स्थान है। डिजाइन वाले दीपक और मोमबत्तियां बनाना बेहद ही आसान है, और उनके निर्माण के लिए मार्केट में मशीन और जरूरी उपकरण आजकल बहुत आसानी से मिलजाते हैं।

Web Series: असल क्राइम्स सीन पर बनी हुई ये वेब सीरीज, हिला के रख देगी आपके दिमाग को पूरी तरह से

Festive Season Business: दीपावली के इस मौके पर इस बिजनेस से आप कमा लें 3 लाख तक
Festive Season Business

Festive Season Business : शुरुआत के लिए, आपको करीब ₹10,000 का इस्वेस्ट करने की जरुरत होती है, और इसमें मशीनों के साथ में बहुत प्रकार के MOULD भी शामिल हो सकते हैं। इस से आप अपने व्यवसाय या बिजनेस को बहुत जायदा बढ़ावा दे सकते हैं और दीपावली के इस मौके पर लोगों के लिए एक विशेष और सुन्दर डिज़ाइनर दीपक और मोमबत्तियों का एक स्रोत प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप का यह बिजनेस स्थानीय कारीगरों को एक अच्छे रोजगार का अवसर भी प्रदान करता है।

Web Series: असल क्राइम्स सीन पर बनी हुई ये वेब सीरीज, हिला के रख देगी आपके दिमाग को पूरी तरह से

क्या है लागत और क्या होगा मुनाफा (Festive Season Business)

यदि हम आप को लागत और मुनाफे के बारे में बात करे, तो हमारे दीपकों और मोमबत्तियों के इस बिज़नेस का यह एक विचारशील तरीका है। पहले हम बात करते हैं कि इन दीपक को की डिजाइन और निर्माण में करीब ₹2 की लागत आता है, और इसका विक्रय मूल्य करीब ₹20 से कम होता है। यह सुनिश्चित करता है कि आपका काम से काम मुनाफा ₹18 है |

जो की बिना किसी भी प्रॉफिट की चिंता किए, डीपावली के इन त्यौहार में आप एक अच्छी कमाई की ओर जा सकते है। अब, हम MOULD की बात करते हैं, जिनकी मदद से आप सिर्फ ₹5 की लागत में तकरीबन ₹200 के दीपक आसानी से बना सकते हैं। और इस से आपका मुनाफा ₹195 का हो जाता है, जो बहुत की एक बहुत अच्छी बता है। जैसे-जैसे आपके पास में ज्यादा MOULD होंगे तो आप उतनी ही ज्यादा डिजाइन के दीपक और मोमबत्तीया बना सकेंगे, जिससे आपका बिजनेस और ज्यादा बढ़ सकता है।

Festive Season Business के इस बिजनेस में आप को प्रॉफिट की चिंता करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि Festive Season Business यह एक सीजनल उत्पाद है और दीपावली के समय तो बहुत पॉपुलर होता है। इसके साथ ही, दीपावली के समय तो इसे को अधिक प्रचलित बना सकते है, जिससे आपके बिजनेस को और भी वृद्धि की दिशा में लेजाने में मदद मिल सकती है। अगर आप भी ऐसे और बिजनेस आईडिया या पैसे कमाने के तरीके चाहते हैं तो, अभी हमारे व्हाट्सएप्प चैनल और ग्रुप को जॉइन कर लें।

यह भी पढ़े

Sadulpur news : सादुलपुर में पेट्रोल पंप पर जल्द शुरू होगी सीएनजी व्यवस्था

अब JIO ने फिर से मार्केट में किया बड़ा धमाका, दिवाली से पहले ही दिया 3 महीने का फ्री ऑफर, जान लें पूरी डिटेल

Web Series: असल क्राइम्स सीन पर बनी हुई ये वेब सीरीज, हिला के रख देगी आपके दिमाग को पूरी तरह से

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now