Churu News : डीआईजी दवारा लिया पुलिस लाइन का जायजा:डेमो क्राइम सीन किया गया क्रिएट, क्राइम ब्रांच की ली बैठक

Churu News : डीआईजी दवारा लिया पुलिस लाइन का जायजा:डेमो क्राइम सीन किया गया क्रिएट, क्राइम ब्रांच की ली बैठक
Churu News : डीआईजी दवारा लिया पुलिस लाइन का जायजा:डेमो क्राइम सीन किया गया क्रिएट, क्राइम ब्रांच की ली बैठक

Churu News Time :डीआईजीपी डॉ. रामेश्वर सिंह चौधरी ने सोमवार को चूरू पुलिस लाइन में निरीक्षण किया। इस दौरान रामेश्वर सिंह चौधरी ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की ली सलामी। इसके बाद डेमो क्राइम सीन के घटनाक्रम का जायजा भी लिया है और क्राइम ब्रांच की बैठक भी ली।

Churu News : डीआईजी दवारा लिया पुलिस लाइन का जायजा

डेमो क्राइम सीन में दूधवाखारा के थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने डीआईजीपी को बताया है कि थाना क्षेत्र के गांव सिरसला में रात के समय आपसी कहासुनी के चलते एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इधर, पुलिस लाइन में डेमो प्रदर्शन में पानी और बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर खूब विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करते समय किसानों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करनी भी शुरू कर दी। पत्थरबाजी करने पर पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिसंक प्रदर्शन न करने की चेतावनी दी है। चेतावनी के बाद नहीं मानने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक प्रदर्शनकारी घायल भी हो गया।

यह भी पढ़े :

Amazon Offers: Amazon पर रक्षाबंधन मोबाइल सेल | इन मोबाइल फ़ोन्स पर 20% से ज्यादा डिस्काउंट, साथ ही बैंक ऑफर भी..

Oppo Find N3 Flip होगा इस दिन होगा मार्केट में लॉन्च, फीचर्स में है सबसे अलग, जानिए इसकी खूबियां

50 घंटे तक बिना रुके गानो का आनंद, मात्र 1299 रुपये में! जानिए Noise Buds VS106 ईयरबड्स के बारे में सबकुछ

Bold Web Series to watch: इस वेब सीरीज में बोल्डसीन की सारी हदें पार कर रखी है! अकेले में देखें

5 Top Bold Web Series 2023: ये हैं इंडिया की पांच सबसे बोल्ड वेब सीरीज, जिनमें हुईं हॉटनेस की सारी हदें पार

पुलिस ने मौके से घायल प्रदर्शनकारी को तुरंत गवर्नमेंट डीबी अस्पताल भर्ती करया। घायल प्रदर्शनकारी की हालत अब खतरे से बाहर है। इसके बाद डीआईजीपी चौधरी ने पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड रूम का भी निरीक्षण, मनोरंजन कक्ष, और हथियारों कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, व एमओटी वाहनों, मैस और कैंटिन आदि का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद डॉ. चौधरी ने अपराध शाखा की बैठक भी ली, जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसपी राजेश कुमार मीणा, डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क,एएसपी राजेन्द्र कुमार मीणा सहित जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़ेJoin Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़ेJoin Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here