चिड़ावा Times Now Media शहर के वार्ड नंबर 3 में पुराने कुएं में आज एक गौ माता गिर गई। आस-पड़ोस के लोगों ने गौ रक्षकों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गौ रक्षक अभिषेक पारीक के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान पार्षद लोकेश कटारिया भी मौके पर पहुंचे और नगर पालिका में सूचना दी गई।
कुएं में गिरी गौ माता
समाजसेवी शीशराम सैनी के द्वारा लोरिंग मशीन मौके पर भेजी गई जिसकी सहायता से गौरक्षकों व वार्ड वासियों ने गौ माता को सकुशल बाहर निकाला। गौमाता कि गर्दन मिट्टी में दबी हुई थी जो सांस भी नहीं ले पा रही थी, अगर समय रहते सूचना ना दी जाती तो गोवंश की जान भी जा सकती थी। इस दौरान गौ रक्षक अभिषेक पारीक, धर्मवीर योगी, पार्षद लोकेश कटारिया, नगरपालिका कर्मचारी कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, नरेश राव, वार्ड वासी अरविंद सैनी, आशीष कुमार, अनिल भाटी आदि मौके पर मौजूद रहे और रेस्क्यू अभियान में सहयोग किया।
Table of Contents
यह भी पढ़ें:
450 ग्राम अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार |पंजाब बेचने जा रहे थे नागौर से लाई अफीम
बीकानेर : ट्रेन की चपेट में आने से 1 युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है