Churu News : राजगढ़ सादुलपुर के कुरेशी मार्केट के आगे से 2 अप्रैल की दोपहर को डेढ़ लाख रुपए उड़ाए जाने की घटना हुई है।
Churu News Today जिस व्यक्ति के रुपए उड़ाए गए हैं वह पूर्व विधायक इंद्र सिंह पूनियां का भतीजा राजेश पूनियां है।मिली जानकारी के अनुसार राजेश ने पंजाब नेशनल बैंक से डेढ़ लाख रुपए का भुगतान लिया और वह रुपए बैग में रखकर बाहर आ गए। मोटरसाइकिल में की डिक्की में रुपए रखकर रवाना हो गए एवं उसी दौरान उनकी बाइक के आगे दूसरी बाइक आ गई।
Churu News
उन्होंने बाइक के ब्रेक लगाए तो एक युवक ने रुपए उड़ा दिए और भाग निकला। राजेश को तो पता ही नहीं लगा पर अन्य लोगों ने देख लिया और उन्होंने हल्ला करके युवक का पीछा भी किया। वह लड़का इंदिरा मार्केट के पास गली से भाग गया।इस बारे में पीड़ित के भाई सतीश पूनियां ने जानकारी देते हो बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली गई है।
कैमरे के हिसाब से अनुसार बैंक से जब भुगतान लिया गया तभी दो युवक संदिग्ध नजर आए हैं और वहीं युवक उनके पीछे लग गए थे। मौका पाते ही उसमें से एक युवक ने वारदात को अंजाम दे दिया।
Table of Contents
मौके पर पुलिस भी पहुंच गई तथा पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है मगर अभी तक किसी प्रकार का कोई पता नहीं लग पाया है।
- Horoscope Today 26 April: सभी राशियों का शनिवार को कैसा जाएगा दिन?
- राजस्थान: जैसलमेर को मिलेगी 30 नई सड़कों की सौगात, गांवों तक पहुंचेगी पक्की सड़कें
- ब्लूटूथ कॉलिंग और 1.32-इंच अमोलेड डिस्प्ले के साथ अमाजफित एक्टिव 2 लॉन्च जाने पुरी जानकारी
- हीट वेव को लेकर करें प्रबंधन, समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित करें अधिकारी सुराणा
- शहीदों के नाम होंगी शहर की प्रमुख सड़कें अध्यक्षता में कमेटी ने दी हरी झंडी