Latest News Churu : चूरू राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन चूरू शाखा के डॉक्टर्स ने 10 जुलाई को दोपहर वेतन विसंगति सहित अनेको मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल के डॉक्टर्स ने रोगियों को हाथो पर काली पट्टी बांधकर देखा। और इसके बाद सीएम के नाम जिला कलेक्टर चूरू को ज्ञापन सौंपा।
मेडिकल कॉलेज डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन
आरएमसीटीए के जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप कुल्हरी ने बताया है | कि राजमेस के अधीन संचालित सभी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर्स टीचर की ग्रेड पे सिस्टम लागू करने, और ओपीएस का लाभ दिलाने एंड सर्विस स्टेशन का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति,व पीएल एवं पोस्टमार्टम भत्ते का नकद भुगतान करने, आचार्य से वरिष्ठ आचार्य में प्रमोशन, और सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टर टीचर को तीन इंक्रीमेंट का जायद लाभ देने सहित अनेक सभी मांगों को लेकर सोमवार अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया है कि काफी बार प्रदेश सरकार से अपनी सभी मांगों को लेकर वार्तालाप कर चुके है। मगर सरकार ने उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
Table of Contents
यह भी पढ़ें:
जनरल सेकेट्री डॉ. अजीत गढ़वाल ने बताया है कि फिलहाल डॉक्टर अपने हाथों पर काली पट्टी को बांधकर अपना विरोध जता रहे है। अगर इसके बाद भी सरकार हम डॉक्टरों की मांगों की ओर कोई भी ध्यान नहीं देती है तो कार्य बहिष्कार सुरु किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ. दीपक कुमार चौधरी, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. विकास देवड़ा, डॉ. प्रदीप कस्वां, डॉ. अभिमन्यु तिवाड़ी, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. शशिधर, डॉ. अजिताभ सोनी, डॉ. कुलदीप बिजारणिया, डॉ. रवि पंवार और डॉ. पूजा गहलोत सहित अनेक डॉक्टर मोके मौजूद थे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
चूरू शहर की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा चूरू शहर की छोटी बड़ी खबरों से अपडेट