बच्चों के स्कूल सुबह जल्दी खोलकर छुट्टियां भी जल्दी की जा रही हैं। कुछ राज्यों में शिक्षा विभाग द्वारा समय से पहले ही ग्रीष्मकालीन छुट्टियां करने की बात भी कही है।
School time table update : देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी से लोगों के साथ पशु पक्षियों का जीवन भी दुबर होता जा रहा है। ऐसे में विभिन्न राज्यों में अब स्कूलों की समय सारणी में भी बदलाव होने लगा है। बच्चों के स्कूल सुबह जल्दी खोलकर छुट्टियां भी जल्दी की जा रही हैं। कुछ राज्यों में शिक्षा विभाग द्वारा समय से पहले ही ग्रीष्मकालीन छुट्टियां करने की बात भी कही है।

School time change update राजस्थान प्रदेश में भी इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। प्रदेश में चल रही लू और गर्मी के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की समय-सारणी में बदलाव किया गया है। बीकानेर, चूरू, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर आदि जिलों में तो तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच चुका है।
Table of Contents
School time change update
School time change update :ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आज राजस्थान प्रदेश के बीकानेर जिले में भीषण गर्मी और लू (Heat Wave) को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती नम्रता वृष्णि ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए बीकानेर जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्री-पाइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों का समय प्रातः 7.30 से प्रातः 12.30 बजे तक कर दिया है। जिले में अब स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और आठवीं कक्षा तक बच्चों 12:30 बजे छुट्टी होगी।
नौवीं से 12वीं कक्षा की समय-सारणी में नहीं हुआ बदलाव
बीकानेर जिले में जिला कलेक्टर द्वारा आज 23 अप्रैल बुधवार को जारी किए गए आदेशों के अनुसार राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का समय पूर्ववत रहेगा। समस्त स्टाफ और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा। इस आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय अथवा गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व में प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का स्कूल समय प्रातः 7 से ग्यारह बजे तक किया गया था, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। प्रदेश में बीकानेर के अलावा जयपुर, चूरू, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और बाड़मेर सहित कई जिलों में भी स्कूलों की समय सारणी में बदलाव हो चुका है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे तापमान से आमजन भी समस्याओं का सामना कर रहा है।