- रोडवेज बस से लेकर आरही थी पुलिस, आंखों में झोंकी मिर्च, कुछ यात्रियों को भी लगे है छर्रे
- भाजपा के नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड का आरोपी है कुलदीप
भरतपुर. शहर के बहुचर्चित भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी को कुलदीप जघीना को बुधवार को दोपहर करीब 12.30 बजे रोडवेज बस से भरतपुर कोर्ट में लाते समय बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। मृतक को करीब 20 से 25 गोलियां लगने की बात आई है सामने।
बदमाशों ने पहले आंखों में लाल मिर्च डाली। इसके बाद ताबड़तोड़ की फायरिंग। पुलिस रोडवेज बस से ही जयपुर से लेकर भरतपुर कोर्ट में बदमाश को पेशी पर लेजाया जा रहा था। जहां आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आमोली टोल प्लाजा से बस के निकलते ही बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम। इस हादसे में कुछ रोडवेज बस यात्रियों भी घायल होने की बात सामने आरही है।
कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड में बुधवार को जयपुर जेल में बंद 7 आरोपियों को भरतपुर में न्यायालय में पेश होना था, वैसे अक्सर पुलिस की ओर से जयपुर से ही बदमाशों को पुलिस वैन से ही लाया जाता था। लेकिन कम संख्या होने से दोनों को रोडवेज बस से ही पुलिसकर्मी ला रहे थे। जहां रोडवेज बस के चालक ने टोल प्लाजा पर रसीद कटवाने के लिए बस को रोका था तो निकलते ही एक बाइक और स्कार्पियो सवार बदमाशों ने मिर्च झोंकने के बाद ही फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अपराधी कुलदीप जघीना, की मौके पर ही मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि 4 सितंबर 2022 को नामजद बदमाशों ने भाजपा के नेता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Table of Contents
यह भी पढ़ें:
450 ग्राम अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार |पंजाब बेचने जा रहे थे नागौर से लाई अफीम
बीकानेर : ट्रेन की चपेट में आने से 1 युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
अपने आस पास की ताज़ा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा वहटसअप ग्रुप लिंक निचे दे दिया है