कार खरीदने का ट्रेंड बदल ता जा रहा है। पांच साल पहले देश में कारों की हुई कुल बिक्री में 7.5 लाख रुपए से कम दाम के मॉडल की हिस्सेदारी 58% से भी ज्यादा थी। अब इनकी हिस्सेदारी तक़रीबन 50% से घटकर 26-30% ही रह गई है। दूसरी तरफ 7.5-12.5 लाख की कॉम्पैक्ट और मिड साइज वाली कारों की कुल बिक्री में हिस्सेदारी बढ़कर 42% से 52% हो गई है।
अब 7.5-25 लाख की कारों की तो बिक्री 67% हो गई है। वाहन कंपनियों के संगठन सियाम और ऑटोमोबाइल विश्लेषक जैटो डायनेमिक्स के ये आंकड़े ही दर्शाते हैं कि 2021-22 के मुकाबले 2022-23 और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही कार खरीदने को लेकर लोगों की पसंद बहुत तेजी से बदली है।
टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट ग्राहकों की है पहली पसंद
स्ट्रेट रिसर्च के मुताबिक, 80% से ज्यादा लोग को कार में टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ही चाहते हैं। करीब 98% नई कारों में और एपल कार प्ले या एंड्रॉयड ऑटो इंस्टॉल्ड मिलता हैं। कार डीलरों के संगठन फाडा के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने बताया है कि कारों में एलेक्सा जैसे वाइस असिस्टेंस की डिमांड बहुत बढ़ रही है। और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट, इन्फोटेनमेंट, एबीएस जैसे कई फीचर भी डिमांड में हैं।
ये मॉडल सबसे ज्यादा लोकप्रिय
कॉम्पैक्ट और मिड साइज सेगमेंट में हुंडई क्रेटा,टाटा नेक्सन,किआ सेल्टोस और महिंद्रा थार।
इन फीचर्स की ज्यादा डिमांड हो रही है
एंड्रॉयड ऑटो,एपल कार प्ले, वायरलैस कनेक्ट, इन्फोटेनमेंट 7-9 इंच स्क्रीन, साथ में बैक कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स ज्यादा डिमांड हो रही है।
यह भी पढ़ें:
विज्ञापन के लिए संपर्क करे! विज्ञापन के लिए WhatsApp पर अभी मैसेज करे >> Click Here
ताज़ा खबरों के लिए अभी हमरे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करे ले ताकि आप रहे हमेशा छोटी बड़ी खबरों से अपडेट