हिसार में पत्नी और उसके 2 भाइयों को मारी गोली की हत्या , एक साथ 3 मर्डर से फैली सनसनी
Published On:

हिसार
हिसार कृष्णा नगर में रविवार को एक साथ तीन तीन मर्डर हो गया। हिसार में एक व्यक्ति ने घर में आपसी कहासुनी के चलते अपनी पत्नी और अपने दो सालों को लाइसेंसी रिवॉल्वर से माथे और छाती पर तीन से चार गोलियां मार कर कर दिए 3 मर्डर । मृतकों की पहचान गांव धनाना निवासी मुकेश कुमार ,मनजीत सिंह, और पत्नी सुमन के रूप में हुई है। और आरोपी की पहचान कर ली गयी है आरोपी की पहचान राकेश पंडित के रूप में हुई।
इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना स्थल पर पुलिस को मोके पर 7 खोल मिले हैं। हिसार एसपी गंगाराम पूनिया मौके पर निरीक्षण करने घटनास्थल मौके पर पहुंचे। एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा फारेंसिक टीम घटना स्थल से साक्ष्य जुटा रही है।
Table of Contents

ये भी पढ़े : OnePlus Fold और OnePlus Nord 3 phone जून-अगस्त में हो सकते हैं लॉन्च! यहां हुआ बड़ा खुलासा
Table of Contents
मोकाय वारदात से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में छुटि्टयां होने के कारण पत्नी सुमन ने मायके जाने की बात कह रही थी। इस बात को लेकर इनका पिछले दो-तीन दिनों से लगतार झगड़ा चल रहा था। इस बीच महिला ने आज सुबह अपने मायके फोन करके दोनों भाइयों मुकेश कुमार व मनजीत सिंह को घर पर बुला लिया था। उनके आने पर विवाद ओर तेज़ीसे बढ़ गया। जानकारी मिली है कि इस बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई और घुसे में आए राकेश पंडित ने अपने रिवाल्वर से ही पहले दोनों सालों को गोली मरी और फिर अपनी पत्नी को गोली मार दी।
अपने आसपास की ताज़ा खबरे देखने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारे नए टेलीग्राम चैनल को और पाए अपने आसपास की लेटेस्ट न्यूज़
हमारी इस वेबसाइट पर अपना कोई विज्ञापन छपवाने के लिए अभी कांटेक्ट करे हमारे टीम मेंबर से Business@TimesNowMedia.com पर
| Click Here | |
| Telegram | Click Here |
| YouTube | Click Here |
| Click Here |














