8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में इन कई भत्तों पर चल सकती है सरकार की कैंची, जाने वजह ?

By Rakshit

Published On:

Follow Us
8th Pay Commission
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

8th Pay Commission: लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर बार न केवल सैलरी में संशोधन होता है, बल्कि भत्तों (Allowances) की समीक्षा कर उनमें भी बद बदलाव होता है। इसकी के चलते कर्मचारियों के मन में भी सवाल है की सरकार कहीं कई मौजूदा भत्तों को नए वेतन आयोग में खत्म नया कर दे? 

एक प्रिन्ट मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के समय बड़ी संख्या में भत्तों की समीक्षा की गई थी। इसके बाद कई भत्तों को खत्म कर दिया गया था। 8th Pay Commission

मिली जानकारी के अनुसार, जानकारों का कहना है कि इस बार भी सरकार उन भत्तों को खत्म कर सकती है जिनकी अब कोई जरूरत नहीं रही है।

7वें वेतन आयोग में क्या हुआ

जानकारी के मुताबिक, 7वें वेतन आयोग के दौरान करीब 196 अलग-अलग भत्ते मौजूद थे, जिनमें कई एक जैसे थे या फिर उनका इस्तेमाल बेहद सीमित था। इसके बाद 7वें वेतन आयोग में उनमें से 52 भत्तों को खत्म करने की सिफारिश की गई थी। वहीं 36 भत्तों को दूसरे भत्तों में मिला दिया गया था। इसके बाद सरकार ने कई भत्तों को पूरी तरह से हटा दिया और कुछ को नए नाम और नियमों के तहत लागू किए गए थे। 8th Pay Commission

महंगाई और बेसिक सैलरी

मिली जानकारी के अनुसार, 8वें वेतन आयोग में भी यही प्रक्रिया दोहराई जा सकती है। जानकारों का मानना ​​है कि आठवें वेतन आयोग में भत्तों की संख्या कम हो सकती है। 8वें वेतन में आयोग का फोकस कम अलाउंस और ज्यादा ट्रांसपेरेंसी पर हो सकता है।

माना जा रहा है कि इस बार सरकार का जोर बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते को ज्यादा मजबूत करने पर होगा, जबकि छोटे-छोटे भत्तों को सरकार खत्म कर सकती है। 8th Pay Commission

कटौती के आसार

जानकारी के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग में ट्रैवल अलाउंस, स्पेशल ड्यूटी अलाउंस, छोटे स्तर के रीजनल भत्तों और कुछ विभागीय अलाउंस (जैसे पुराने समय से चल आ रहे टाइपिंग/क्लेरिकल अलाउंस) को खत्म किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 8th Pay Commission

क्या होगा असर

मिली जानकारी के अनुसार, भत्ते घटने का मतलब यह नहीं है कि कर्मचारियों की कमाई कम हो जाएगी। आमतौर पर सरकार ऐसा संतुलन बनाती है कि बेसिक पे और DA को बढ़ा दिया जाए। इससे न केवल कर्मचारियों की आय पर असर नहीं पड़ता, बल्कि पेंशन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इन्हें भी पढ़ें:

8th Pay Commission: जाने कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग ? कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Rajasthan September Holidays 2025: स्कूली बच्चों के साथ कर्मचारियों की मौज, सितंबर महीने में है छुट्टियों की भराकर, नई लिस्ट हुई जारी

New Rules 1 September 2025: गैस सिलिंडर-Credit Card से लेकर चांदी तक आज से होंगे कई बड़े बदलाव, आम आदमी पर सीधा होगा असर

LPG Price Cut: नए महीने की पहली सुबह फिर गिरी गैस सिलेंडर की कीमतें,  इतने रूपए हो गया दाम.. जानें नया रेट

Heavy Rain : पंजाब में बारिश ने तोड़ा 115 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कब मिलेगी प्रदेश को राहत 

पेंशनधारकों के लिए बड़ा बदलाव, अब करना होगा फेस ई-केवाईसी Pension Face e KYC

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now