Heavy Rain : पंजाब में बारिश ने तोड़ा 115 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कब मिलेगी प्रदेश को राहत 

By Rakshit

Published On:

Follow Us
Heavy Rain : पंजाब में बारिश ने तोड़ा 115 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कब मिलेगी प्रदेश को राहत 
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now


Rain Alert : मौसम विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, पटियाला और रोपड़ जिलों में रैड अलर्ट जारी है और 3 सितंबर के बाद मौसम के मिजाज में परिवर्तन की संभावना है।


Punjab Rain Alert : मौसम का रौद्र रूप पंजाब में कहर बरपा रहा है। गत रात से लगातार बरस रहे बादलों ने प्रदेश के हर जिले को न सिर्फ भिगोया है बल्कि नदियां-नाले भी उफान पर है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में गत रात से  लगातार बारिश हो रही है। 

पंजाब में 115 वर्षों का रिकार्ड टूट गया

मौसम विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, पटियाला और रोपड़ जिलों में रैड अलर्ट जारी है और 3 सितंबर के बाद मौसम के मिजाज में परिवर्तन की संभावना है। वहीं विभाग ने बताया कि पंजाब में 115 वर्षों का रिकार्ड टूट गया है। 

उधर, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों से पंजाब की तरफ आने वाले बरसात के पानी से भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है।

भाखड़ा बांध का जलस्तर रविवार शाम 167.62 फुट रिकार्ड किया गया है। भाखड़ा बांध के चारों गेट 3-3 तक खुले हुए है।  वहीं पंजाब-हरियाणा के सटे चीका के पास घग्गर दरिया का जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है।Rain Alert

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now