5 जुलाई से हरियाणा और राजस्थान के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों के संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा मंजूरी दी गई है। ये स्पेशल ट्रेनें रेवाड़ी से रेवाड़ी और जयपुर से भिवानी तक चलेंगी। इससे भक्तों को काफी लाभ मिलेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे ट्रेन नं. 09637 रेवाड़ी-रिंगास स्पेशल 5,6,10,12,13,19,20,21,24,26 और 27 जुलाई को 11.45 बजे रेवाड़ी से रवाना होगी और 14.45 बजे रिंगास पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09638 रिंगस से 5,6,10,12,13,19,20,21,24,26 और 27 जुलाई को 3.05 बजे रवाना होगी और शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।Khatu Shyam Train
रास्ते में यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन में 8 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।Khatu Shyam Train
ट्रेन संख्या 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होगी और जुलाई महीने में हर दिन दोपहर 2.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नं. 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन भिवानी से शाम 4.05 बजे रवाना होगी और जुलाई महीने में हर दिन रात 11.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।Khatu Shyam Train
ट्रेन संख्या 09733 धेर का बालाजी, निंदर बैनाड, चौमू समोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमधोपुर, कवंत, नीम का थाना, मावदा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झरसी और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन सेवा में 9 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड कोच सहित कुल 11 कोच होंगे।Khatu Shyam Train